
ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत, दूर तक फैले शरीर के टुकड़े
मुरैना। शहर के फाटक बाहर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की यहां टे्रन से कटकर मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की शाम को घटित हुआ। हालांकि फिलहाल यह खुलासा नहीं हो सका है कि यह मामला खुदकुशी है या हादसा। फाटक बाहर क्षेत्र में जैन गली निवासी सुरेशचंद्र जैन के पुत्र दिलीप उर्फ धीरू जैन 30 वर्ष का शव शुक्रवार की शाम नए माल गोदाम के पास डाउन ट्रेक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। ट्रेन के नीचे आकर दिलीप का शरीर टुकड़ों में विभाजित हो गया था।
दिलीप के ट्रेन से कटने के काफी देर तक तो उसकी शिनाख्त ही नहीं हो सकी। कुछ देर बाद जब जीआरपी मौके पर पहुंची तो तलाशी लेने पर जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। इसके बाद उसके परिजन को खबर दी गई। दिलीप की मौत हादसा है अथवा खुदकुशी, इस बारे में कोई, कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है। लेकिन घटना के स्वरूप को देखकर लोग इस मामले को आत्महत्या के रूप में ही देख रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल इस सिलसिले में मर्ग कायम कर, मामले को जांच में ले लिया है।
खड़ी रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
युवक ने फांसी लगाई
जौरा कस्बे में एक युवक रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया। ३४ वर्षीय रवी शर्मा ने शुक्रवार को शाम पांच बजे फांसी लगाई। टीआई शिव सिंह यादव के अनुसार युवक ने फांसी क्यों लगाई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मर्ग दर्ज किया गया है।
Published on:
19 Jan 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
