
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में मुरैना में बंद रहे बाजार
मुरैना. करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में मुरैना, अंबाह, कैलारस, सबलगढ़ के बाजार बंद रहे। राजपूत समाज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मांग पूरी होने पर रात में ही बाजार बंद का ऐलान वापस ले लिया था। उसके बाद भी मुरैना, अंबाह, कैलारस और सबलगढ़ के बाजार बंद रहे। राजपूत समाज के लोगों ने रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस फोर्स और मुख्य बाजार में बज्र वाहन तैनात रहा।
मुरैना शहर में सुबह से ही एम एस रोड, हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड, पुरानी कलेक्टे्रट, पुराना बस स्टैंड, बैरियर बस स्टैंड, हाइवे सहित अन्य स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं सदर बाजार में बज्र वाहन तैनात रहा। चूंकि राजपूत समाज द्वारा बुधवार को बाजार बंद का आव्हान बाजार मे रिक्शा घुमाकर कर दिया था। इसलिए सुबह सदर बाजार, हनुमान चौराहा, छोटी बजरिया, सिकरवारी बाजार, स्टेशन रोड, झंडा चौक सहित अन्य क्षेत्र के बाजार बंद रहे। लेकिन जैसे ही दुकानदारों को पता चला कि बाजार बंद का ऐलान वापस ले लिया है तो दस बजे से धीरे धीरे दुकान खुलना शुरू हो गई और 12 बजे तक पूरा बाजार खुल गया। इसके अलावा शहर के स्कूल व कोचिंग बंद रहे। वहीं अंबाह में रैली निकालकर बाजार बंद कराए। यहां दोपहर बारह बजे तक दुकानें बंद रहीं।
सबलगढ़ में बंद रहे बाजार, रैली निकालकर जताया विरोध
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्मम हत्या के विरोध में सबलगढ़ के बाजार बंद रहे। समस्त समाजों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया और जल्द मांगे पूरी करने का आह्वान किया। इस दौरान पुलिस की व्यवस्था चौकस रही। विरोध स्वरूप शहर के समस्त स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद रहे। सबलगढ़ बाजार बंद कराने वाले लोग रैली के रूप में मुख्य बाजार होते हुए एमएस रोड, बस स्टैंड, संतर नम्बर 1, 2, 3, 4, 5 होते हुए सबलगढ़ हॉस्पिटल तक पहुंचे और घटना पर विरोध जताया एवं हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की गई।
कैलारस में बाजार के साथ कोचिंग, स्कूल, कॉलेज भी रहे बंद
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर निर्मम हत्या के विरोध में कैलारस में सर्व समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और शहर की समस्त व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। साथ में शहर के समस्त स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, बस, टैक्सी बंद रहीं। करणी सेना के जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह सिकरवार बर्रेंड के नेतृत्व में सर्व समाज द्वारा कैलारस के मुख्य बाजार होते हुए एमएस रोड, बस स्टैंड होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक रैली निकालकर घटना पर विरोध जताया। हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी देेने की मांग की गई।
Published on:
08 Dec 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
