scriptचोरी की बिजली से रोशन मैरिज होम्स,8 मैरिज गार्डन के कनेक्शन काटे | Marriage homes illuminated with stolen electricity, connections of 8 m | Patrika News
मोरेना

चोरी की बिजली से रोशन मैरिज होम्स,8 मैरिज गार्डन के कनेक्शन काटे

– कनेक्शन दोबारा न कर लें इसलिए मॉनीटरिंग करते रहे बिजली कर्मचारी- मैरिज गार्डन संचालकों को मजबूरन चलाने पड़े जनरेटर

मोरेनाNov 30, 2023 / 11:49 am

Ashok Sharma

चोरी की बिजली से रोशन मैरिज होम्स,8 मैरिज गार्डन के कनेक्शन काटे

चोरी की बिजली से रोशन मैरिज होम्स,8 मैरिज गार्डन के कनेक्शन काटे

मुरैना. शहर में मैरिज होम्स चोरी की बिजली से रोशन हो रहे हैं। संचालक शादी वालों से बुकिंग के नाम पर 50 से दो लाख और इससे भी अधिक रुपए ले रहे हैं लेकिन 6800 रुपए का बिजली का अस्थायी कनेक्शन नहीं ले रहे। बिजली कंपनी ने मंगलवार को ऐसे आठ मैरिज होम्स के कनेक्शन काटे और जब तक शादी समारोह संपन्न नहीं हो गया, तब तक मॉनीटरिंग की कि कहीं दोबारा कनेक्शन न जोड़ लें। संचालकों को मजबूरन जनरेटर का सहारा लेना पड़ा। मैरिज होम्स संचालकों की इस अव्यवस्था को लेकर शादी समारोहों में खलल पड़ता नजर आया।
बिजली कंपनी ने शहर के मैरिज होम्स संचालकों को पहले ही नोटिस भेज दिए थे कि हर हाल में अस्थायी कनेक्शन ले लें लेकिन कुछ जगहों पर कनेक्शन न लेते हुए चोरी की बिजली से मैरिज होम्स को रोशन किया जा रहा था। बिजली कंपनी के प्रबंधक अशोक शर्मा के नेतृत्व में सहायक प्रबंधक सद्दाम हुसैन, पंकज सोनी, लाइनमेंन अंकुश शर्मा, राजकपूर सविता, अरविंद सिकरवार, रामवीर सविता आदि की टीम ने ऐसे आठ मैरिज होम्स के कनेक्शन काटे गए, जहां बिजली की चोरी का प्रयोग किया जा रहा था। बिजली कंपनी ने शिकारपुर और वनखंडी रोड गोपाल पुरा क्षेत्र में कार्रवाई की गई। बिजली कंपनी ने पहली बार इस तरह की कार्रवाई की है, अभी तक ऐसे मैरिज होम्स जिनके द्वारा कनेक्शन नहीं लिया जाता था, उनके रात को बिजली कंपनी के कर्मचारी पहुंचते और सेटलमेंट करके मौके पर ही रसीद काट देते थे, लेकिन इस बार रसीद नहीं, कनेक्शन काटे गए, जिसके चलते संचालकों में हडक़ंप मचा हुआ है।
अब ऑनलाइन करनी होती है एप्लाई
मैरिज होम में शादी समारोह के लिए अब ऑनलाइन एप्लाई पहले से ही करनी होती है। पहले तो उसी दिन रसीद काट दी जाती थी लेकिन अब संचालक या शादी वाले परिवार को बिजली कंपनी कार्यालय जाने की भी जरूरत नहीं हैं। ऑनलाइन पैसे जमा करे, कंपनी के कर्मचारी मौके पर कनेक्शन देने पहुंचते हैं। कंपनी ने यह पहल इसलिए की है जिससे लोगों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
…. तो हो सकती है बचत
अगर मैरिज होम्स संचालक महीने या दो महीने के लिए अस्थायी कनेक्शन लेता है तो फिक्स चार्ज की बचत हो सकती है। अगर महीने भर के लिए कनेक्शन लेना तो एक बार फिक्स चार्ज लगेगा अगर हर शादी पर अलग अलग कनेक्शन लोगे तो हर बार फिक्स चार्ज लगेगा। इसलिए हर बार की परेशानी की बचत के लिए संचालक एक बार अस्थायी कनेक्शन लेकर परेशानी से बचा जा सकता है।
शादी वाला परिवार भी ले सकता है कनेक्शन
मैरिज होम संचालक अस्थायी कनेक्शन लेता है तो शादी वाला परिवार जिस दिन गार्डन में पहुंचे और जब से उनकी बिजली सप्लाई शुरू हो, उस समय मीटर की रीडिंग नोट कर लें और जब शादी संपन्न हो जाए तब देख लें कि कितनी रीडिंग की खपत हुई, उसी हिसाब से संचालक को बिल का भुगतान कर सकते हैं। वहीं अगर मैरिज संचालक ने कनेक्शन नहीं लिया है तो शादी वाला परिवार अपने घर के बिल पर अस्थायी कनेक्शन ले सकता है।
कथन
– मंगलवार को बिजली कंपनी ने आठ मैरिज होम्स के कनेक्शन काटे गए थे। इन्होंने अस्थायी कनेक्शन नहीं लिया था। संचालक दोबारा कनेक्शन न कर लें इसलिए बिजली कंपनी की टीम लगातार शादी संपन्न होने तक मॉनीटरिंग करती रही।
अशोक शर्मा, प्रबंधक, म प्र बिजली कंपनी

इन मैरिज होम्स की काटी बिजली
शिकारपुर क्षेत्र के वासुदेव मैरिज होम, गोकुल गार्डन, रामनाथ पैलेस, रामेश्वरम गार्डन, मंगलम गार्डन संजय कॉलोनी, वनखंडी रोड के वृंदावन मैरिज होम, गोवर्धन गार्डन, श्याम मैरिज होम शामिल हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8q398s

Hindi News / Morena / चोरी की बिजली से रोशन मैरिज होम्स,8 मैरिज गार्डन के कनेक्शन काटे

ट्रेंडिंग वीडियो