26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरैना में आर्मी सूबेदार के मकान से 20 लाख से अधिक की चोरी

- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात, कटर से काटा मुख्य दरवाजे का ताला

2 min read
Google source verification
मुरैना में आर्मी सूबेदार के मकान से 20 लाख से अधिक की चोरी

मुरैना में आर्मी सूबेदार के मकान से 20 लाख से अधिक की चोरी

मुरैना. अंबाह कस्बे की खजूरी रोड गली नंबर चार में स्थित थल सैना के सूबेदार सतेन्द्र सिंह तोमर के सूने मकान से अज्ञात चोर मुख्य दरवाजे का ताला काटकर अंदर घुसे और अलमारी का ताला नहीं खुला तो सरिया से तोडकऱ करीब 35 से 40 तोला वजनी सोने के जेवर व चांदी की एक जोड़ी भारी और एक जोड़ी हल्की पायल व नगदी 15 हजार रुपए चुराकर ले गए। सूबेदार की पत्नी संगीता तोमर अपनी रिश्तेदारी में बांधा यूपी गई है। उसकी सोमवार को वापसी होगी। फिलहाल सूबेदार के साले राजभान सिंह राजावत ने अंबाह थाने में आवेदन दे दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आवेदक राजभान सिंह राजावात निवासी मधुपुरी कॉलोनी अंबाह ने बताया कि मेरी ***** संगीता तोमर खजूरी रोड पर गली नंबर चार में रहती है। संगीता अपने रिश्तेदार के यहां बांधा उप्र गई है और बहनोई थल सैना जंबू कश्मीर में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। इसलिए मकान सूना था। 2-3 दिसंबर की दरम्यानी रात दो बजे अज्ञात तीन चोर आए और उन्होंने कटर से ताला काटा, घर के अंदर घुसकर अलमारी तोड़ी, बक्सा बगैरह के ताले तोड़े और सोने- चांदी के जेवर व नगदी चुराकर ले गए। रविवार की सुबह दूधिया जब संगीता के यहां दूध देने पहुंचा, तब उसने आवाज लगाई, कोई अंदर से नहीं आया तो उसने सामने वाले घर में आवाज लगाई। उन्होंने देखा मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। तब संगीता के भाई राजभान सिंह राजावत को सूचना दी। राजभान ने अंबाह थाने में आवेदन के साथ चोरी गए सामान की लिस्ट भी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कटर से ताला काटते कैमरे में दिखे चोर
खजूरी रोड पर गली नंबर चार में हुई चोरी की वारदात को तीन चोरों ने अंजाम दिया। कैमरे में पहले एक चोर प्लास लेकर आता है, फिर दूसरा चोर हाथ में कटर मशीन व पीठ पर बैग टांगकर आता हुआ दिखाई दिया। उसके पीछे तीसरा चोर आता दिखाई दे रहा है। उसके बाद दो चोर कटर से ताला काटते हैं और तीसरा कुछ दूरी पर खड़ा है, उसको बुलाया जा रहा है। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। तीनों चोर मुंह बांधे हुए हैं।

ये सामान हुआ चोरी
अज्ञात चोर सोने का कोलर, चार चूड़ी, मंगलसूत्र, मनचली, रानी हार सेट, झुमकी सेट, एक सैट टोक्स, एक सैट बाला, एक जोड़ी सुई धागा, एक मर्दानी, छह जनानी अंगूठी, गले की घंटी, गले की राजस्थानी घंटी, एक पैंडल, एक बाली नाक की एवं एक चांदी की भारी पायल, एक हल्की पायल एवं 15 हजार रुपए नगद चोरी हुए हैं। आवेदक राजभान सिंह राजावत के अनुसार करीब 20 लाख रुपए का सामान चोरी गया है।