9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

208 करोड़ के प्रोजेक्ट से मुरैना शहर को मिलेगा चंबल का पानी

अब तक 15 फीसदी काम, 12 टंकियों में से 7 का शुरू हो सका निर्माण कार्य- मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के अफसर काम में तेजी लाने पर दे रहे जोर

2 min read
Google source verification
208 करोड़ के प्रोजेक्ट से मुरैना शहर को मिलेगा चंबल का पानी

208 करोड़ के प्रोजेक्ट से मुरैना शहर को मिलेगा चंबल का पानी

मुरैना
208 करोड़ के चंबल वाटर परियोजना का काम अब तक महज 15 फीसदी हो सका है। जबकि इस परियोजना को डेढ़ साल में पूरा करना था। अब काम में तेजी लाने मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रमुख अभियंताने निगरानी तेज कर दी है। शहरवासियों को चंबल का पानी मुहैया कराने 12 टंकियों का निर्माण किया जाना है। इनमें से 7 टंकियों के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। शेष टंकियों के निर्माण काम भी जल्द शुरू करने की बात कंपनी के अफसर कह रहे हैं।
64 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र के साथ इंटैक वेल और चार ओवरहेड टैंक तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अभी मॉडल स्टडी को अनुमति नहीं मिल सकी है। हालांकि अफसर अनुमति जल्द मिलने का दावा कर रहे हैं। चंबल से मुरैना लाए जाने वाले स्वच्छ पानी को स्टोर करने के लिए शहर में 12 ओवरहैड टैंक बनाए जाना प्रस्तावित हैं। टंकियों का निर्माण केशव कॉलोनी, वीआईपी रोड, न्यू हाउसिंग कॉलोनी, वाटर वक्र्स कॉलोनी के साथ अन्य चिन्हित स्थानों पर कराया जा रहा है।

मुरैना के साथ ग्वालियर तक पहुंचेगा पानी
परियोजना के तहत न केवल मुरैना बल्कि ग्वालियर तक पानी पहुंचेगा। वर्ष 2020 में इस परियोजना का शिलान्यास हुआ। इसे तीन साल में पूरा करने को कहा गया। प्रोजेक्ट में 506 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई जानी है। 12 नए ओवरहेड टैंक से 24 घंटे शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। चंबल नदी पर 140 एमएलडी का इंटेकवेल और 64 एमएलडी जल शोधन संयत्र लगाया जाएगा।

प्रमुख अभियंता मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट ने दी हिदायत
मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रमुख अभियंता बीते रोज परियोजना की हकीकत जानने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने काम की धीमी गति पर नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जलशोधन संयत्र सहित अन्य निर्माण कार्य देखे थे।

फैक्ट फाइल
208 करोड़ परियोजना लागत
64 एमएलडी का जल शोधन संयत्र
12 टंकियों का निर्माण शहर को पानी मुहैया कराने
506 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी

इनका कहना है
परियोजना के तहत 12 टंकियों में से 7 का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। बीते रोज कंपनी के प्रमुख अभियंता ने भी निरीक्षण किया।
सोनिका शर्मा, सामुदायिक विकास अधिकारी, वाटर प्रोजेक्ट