
MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा इलाज के नाम पर लगाए इंजेक्शन से एक महिला की आंखों की रोशनी चली गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दरअसल, पूरा मामला पोरसा का बताया जा रहा है। पीड़िता मनीषा की 11 जुलाई को तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसने ठंडी खीर खा ली थी। उसके शरीर में तेज दर्द उठा और सांस लेने तकलीफ होने लगी। तभी मां उसे झोलाछाप डॉक्टर प्रमोद जैन की क्लीनिक पर लेकर पहुंची। यहां पर डॉक्टर ने बिना जांच किए ही दो गोलियां और दो इंजेक्शन दे दिए। इंजेक्शन लगने के बाद मनीषा की हालत और बिगड़ गई। तबियत खराब होता देख डॉक्टर ने पीड़िता को घर पर आराम करने भेज दिया।
शाम को पीड़िता की आंखों की रोशनी चली गई। जिसके बाद परिजन फिर से उसे इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे, लेकिन खुद को निर्दोष बताते हुए मरीज को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर में इलाज कराया, लेकिन अभी तक मनीषा की आंखों की रोशनी वापस नहीं आई है।
इधर, एसपी समीर सौरभ ने मामले को गंभीरता से लिया और एएसपी सुरेंद्र प्रताप सिंह डाबर को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। पुलिस के द्वारा आरोपी डॉक्टर प्रमोद जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया और क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है।
Published on:
05 Aug 2025 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
