
mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां हाथों की मेहंदी सूखने से पहले ही दुल्हन की मांग का सिंदूर उजड़ गया। शादी के सातवें दिन युवक अपनी पत्नी को पेपर दिलाने के लिए ले जा रहा था तभी रास्ते में उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर है और वो अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रही है।
घटना मुरैना जिले के कैलारथ थाना इलाके की है जहां नेशनल हाईवे 552 पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार युवक संदीप जाटव उम्र 25 साल निवासी घाडोर गांव की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी आरती गंभीर रूप से घायल है जिसे ग्वालियर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां वो जिंदगी की जंग लड़ रही है। संदीप और आरती की शादी 7 मई को ही हुई थी और शादी के 7वें दिन ही ये दर्दनाक हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि संदीप अपनी नई नवेली दुल्हन आरती को बीएससी का पेपर दिलवाने के लिए बाइक से सबलगढ़ के नेहरू डिग्री कॉलेज ले जा रहा था। दोनों बाइक से कैलारस से निकलकर कुटरावली फाटक और सेमई के बीच नेशनल हाईवे 552 पर पहुंचे ही थी कि तभी सबलगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। शादी के महज 7 दिन बाद उसे इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
14 May 2025 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
