1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPPSC TOPPER अजय गुप्ता को बेचैन कर रहा ‘अधूरा सपना’

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अजय अब भी संतुष्ट नहीं हैं और आगे बहुत कुछ करने का सपना देख रहे हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें एमपीपीएससी के रिजल्ट की खुशी के बावजूद आखिर कौन सा सपना अजय को कर रहा है बेचैन...

2 min read
Google source verification
mppsc_topper_ajay_gupta.jpg

मुरैना। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग(एमपीपीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया। रिजल्ट की इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नजर आने वाला नाम है मुरैना जिले के पोरसा के रहने वाले अजय गुप्ता का। जीहां अजय गुप्ता इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहली रैंक हासिल कर एमपीपीएसी के टॉपर बने हैं और चर्चा का विषय बने हुए हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अजय अब भी संतुष्ट नहीं हैं और आगे बहुत कुछ करने का सपना देख रहे हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें एमपीपीएससी के रिजल्ट की खुशी के बावजूद आखिर कौन सा सपना अजय को कर रहा है बेचैन... जिले के छोटे से कस्बे से निकलकर प्रदेश में टॉप कर अजय ने मुरैना जिले का नाम रोशन कर दिया है। उन्हें जिले भर से ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर से बधाइयां मिल रही हैं। इस रिजल्ट में रैंक-1 हासिल करने के बाद अजय गुप्ता अब डिप्टी कलेक्टर बनेंगे।

पहले से ही उप पुलिस अधीक्षक हैं अजय
- आपको बताते चलें किी एमपीपीएससी के टॉपर अजय गुप्ता मध्यप्रदेश पुलिस में सतना जिले में उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थ हैं।
- उन्होंने इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग आईटी से पास किया था।
- वे 2018 के राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से उप पुलिस अधीक्षक के पद के लिए चयनित हुए थे।
- जून 2022 में अजय गुप्ता सतना में डीएसपी एजेके के पद पर नियुक्त किए गए थे।
- तब से वह सतना में नौकरी कर रहे हैं।

टॉपर बनने की खुशी के बावजूद अब इस सपने को पूरा करने की शुरू करेंगे तैयारी
- अजय गुप्ता का कहना है कि टॉपर बनने की उन्हें खुशी है, लेकिन वे अब भी अपनी तैयारी जारी रखेंगे। यह तैयारी उनके मन में पल रहे एक सपनू को पूरी करने की है।
- दरअसल अजय अब आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं।
- उनका कहना है कि मैं अभी रुका नहीं हूं, तैयारी अभी भी जारी है।
- अब उनकी लाइफ का अगला लक्ष्य है संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा।
- अब वे आईएएस अधिकारी बनना चाहता हैं।
- इसके लिए वे लगातार तैयारी भी कर रहे हैं।
- पहले से नौकरी में रहकर पढ़ते हुए उन्होंने एमपीपीएससी में पहली रैंक हासिल की है।

हिंदी में सिलेबस था सबसे बड़ी चुनौती
अजय गुप्ता का कहना है कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि वे इंग्लिश मीडियम से पास आउट स्टूडेंट रहे हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई इसी मीडियम से हुई। लेकिन एमपीपीएसी में उन्हें हिंदी मीडियम का ही मैटेरियल मिला। ऐसे में उन्होंने पहले हिंदी लैंग्वेज सिलेबस से इंग्लिश लैंग्वेज में नोट्स बनाए। इसके बाद उन्हीं नोट् से नौकरी में रहते हुए हर दिन 4-5 घंटे रेग्यूलर पढ़ाई की और सक्सेस हुए।

टॉपर रहूंगा ये नहीं सोचा था
डीएसपी अजय गुप्ता का कहना है कि उन्हें ये तो पता था कि वो मैरिट लिस्ट में जरूर आ जाएंगे, लेकिन टॉपर रहने की उम्मीद उन्हें बिल्कुल नहीं थी। अजय गुप्ता के पिता चंद्र प्रकाश गुप्ता पोरसा में सब्जी मंडी रोड के निवासी हैं और वो रिटायर्ड शिक्षक हैं।