
मुरैना. नेशनल हाइवे- 552 पर मुरैना- सबलगढ़ मार्ग पर जल भराव से हुए गहरे गड्ढों में गिट्टी- मिट्टी डाल दी है, जिससे पलिया कॉलोनी के पास जाम लग गया। इस दौरान बैरियर से मुरैना गांव तीन किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। भीषण गर्मी में लोग परेशान होते रहे।
नेशनल हाइवे बैरियर से मुुरैना गांव तक करीब तीन किमी का रास्ता काफी जर्जर हो गया है। जल भराव के चलते गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में फंसर आए दिन वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे थे। इसलिए प्रशासन की पहल पर इन गहरे गड्ढों को भरने के लिए गिट्टी- मिट्टी मिक्स मटेरियल जो कि सडक़ की खुदाई के दौरान निकला था, उसको डाला जा रहा है। उस मटेरियल को सडक़ पर फैलाने का काम धीमी गति से हो रहा है इसके चलते वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है और जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। बुधवार की सुबह 11:30 बजे जाम लग गया। इस दौरान हजारों वाहन बैरियर से मुरैना गांव तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। एक बजे यातायात पुलिस थाना प्रभारी संतोष भदौरिया बल के साथ मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद शाम 3:30 बजे जाम खुल सका।
Updated on:
16 Aug 2024 08:13 pm
Published on:
16 Aug 2024 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
