21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सीटी स्केन कराना पड़ेगा महंगा, जानें क्या है कारण?

अब ठेके पर होगी अस्पताल में सीटी स्केन जांचपुरानी मशीन पड़ी है लंबे समय से खराब, इसलिए लिया गया निर्णय

2 min read
Google source verification
Morena News, Morena Hindi News, Mp Hindi News, CT Scan, the inspection, Decision, Morena, Hospital

जिला अस्पताल में बंद पड़ी सीटी स्केन मशीन।

मुरैना. जिला अस्पताल में सीटी स्केन जांच सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इसे प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली गई है, क्योंकि पुरानी मशीन खराब पड़ी हुई है और इसके सुधरने की गुंजाइश कम है। अब अस्पताल में एक नई मशीन आएगी, जिसका संचालन मरीजों के हित में ठेके पर कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में सीटी स्केन मशीन नौ वर्ष पूर्व आई थी, लेकिन विभिन्न तकनीकी खामियों के चलते इसका संचालन सुचारू ढंग से नहीं हो पा रहा था। मशीन इस समय भी खराब पड़ी हुई है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन इसे ठीक कराने का प्रयास लगातार कर रहा है, लेकिन अभी तक इस काम में सफलता नहीं मिली। यही वजह है कि अस्पताल में नई मशीन की व्यवस्था कर, इसका निजी तौर पर संचालन कराने का निर्णय लिया गया है। इस आशय की जानकारी रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने भी दी। उन्होंने कहा कि सीटी स्केन की सुविधा ठेके पर देने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि इससे मरीजों की जांच का काम प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नर्इ व्यवस्था को जल्द से जल्द शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।

चुकाना होगा अधिक शुल्क
सीटी स्केन जांच सुविधा ठेके पर दिए जाने के बाद मरीजों को पहले की तुलना में अधिक शुल्क चुकाना होगा। बताया गया है कि नई मशीन आने के बाद सीटी स्केन जांच का शुल्क 933 रुपए रखा जाएगा, जबकि पहले जिला अस्पताल में यह सुविधा सिर्फ 750 रुपए में उपलब्ध थी। यह बात और है कि पहले लोगों को जांच के बाद फिल्म नहीं मिलती थी, जबकि नई मशीन आने के बाद सीटी स्केन की फिल्म भी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर में एक निजी सेंटर पर भी सीटी स्केन जांच की सुविधा है, जहां इसका शुल्क 1000 से 1200 रुपए निर्धारित है।