
अब सवारी ढोने पर लगाए स्कूल से कंडम हुए वाहन
मुरैना. शासन की गाइड लाइन में फिट नहीं बैठने पर कई स्कूलों ने मिनी बस व मैजिक वाहन कंडम घोषित कर हटा दिए हैं। उन वाहनों से सवारी ढोने का काम धडल्ले से हो रहा है। विडंवना इस बात की है कि परिवहन विभाग ऐसे वाहनों पर कार्रवाई न करते हुए अपनी कमजोरी छिपाने पर्दा डालने का प्रयास करता रहता है। ये वाहन पूरी तरह अनफिट हैं, उसके बाद भी कई मार्गों पर दौड़ रहे हैं। ये वाहन क्षमता से अधिक सवारियां भरकर खुलेआम दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। उसके बाद भी पुलिस व परिवहन विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता।
यहां बता दें कि जौरा रोड स्थित टेलीफोन बाबा मंदिर, पी जी कॉलेज के पास महाराजपुर रोड, उधर शिकारपुर फाटक के पास, फाटक बाहर, बड़ोखर, बैरियर बस स्टैंड, फ्लाइओवर के नीचे से सुबह से शाम तक डग्गामार वाहन सवारियां भरकर विभिन्न रूटों पर दौड़ रहे हैं। इनमें स्कूलों से कंडम घोषित किए जा चुके वाहन भी शामिल हैं। विडंवना इस बात की है कि परिवहन विभाग पूर्व में कई बार अभियान चलाकर कार्रवाई करने का ढिढोरे पीट चुका है, उसके बाद भी इन वाहनों के अवैध संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। पूर्व में भी इस मामले को पत्रिका ने उठाया था तब परिवहन अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को ये तर्क दिया कि कंडम वाहन सडक़ पर खड़ा था, उसका फोटो अखबार में लगा दिया है जबकि ऐसे कोई वाहन संचालित नहीं हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार से मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
इन मार्गों पर चलते हैं डग्गामार वाहन जिला मुख्यालय से हेतमपुर, खांडोली, जनकपुर, जारह, बिंडवा क्वारी, मृगपुरा, बागचीनी, छैरा, मुंगावली, गलेथा, बिलगांव, जौरा, खनेता, निटहरा, सुमावली, खडिय़ाहार, जींगनी, सहित सिकरवारी में इस तरह के वाहन दौड़ रहे हैं।
बीमा न फिटनिस फिर भी नहीं होती कार्रवाई
जिले के अंबाह, पोरसा, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ के कस्बाई क्षेत्रों से आसपास के गांवों के लिए मैक्स, ऑटो, स्कूल से कंडम घोषित हुई मिनी बस, मैजिक, कमांडर जीप सहित अन्य ऐसे वाहन जिनके संचालन हेतु न तो उनका बीमा है और न फिटनिस। उसके बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।
Published on:
05 Feb 2022 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
