20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन बार चस्पा की गई पर्ची, लिखा- 2 करोड़ दो नहीं तो 20 बम लगा दूंगा

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
तीन बार चस्पा की गई पर्ची, लिखा- 2 करोड़ दो नहीं तो 20 बम लगा दूंगा

तीन बार चस्पा की गई पर्ची, लिखा- 2 करोड़ दो नहीं तो 20 बम लगा दूंगा

मुरैना. एमपी के मुरैना जिले में मिले एक धमकी भरे लेटर ने प्रशासन की नींद उठा दी है। दरअसल, बदमाशों ने एक मिल मालिक को धमकी दी है कि अगर उसने दो करोड़ रुपए नहीं दिए तो उसकी फैक्ट्री को बम से उड़ा दिया जाएगा। 10 दिन के अंदर 3 धमकी भरी पर्ची भेजी गई हैं और सभी में फैक्ट्री में बम लगाने की बात लिखी है।

दरअसल, जिले के एबी रोड स्थित कामदगिरि ऑयस पर रंगदारी टैक्स के लिए तीसरी बार पर्ची चिपकाई गई है, जिसके बाद वहां दहशत का माहौल है। ऑयल फैक्ट्री की दीवार पर पिछले 10 दिनों में 3 पर्ची चिपकाई गई है। जिस हिस्से में पर्ची चिपकाई गई है, वह सीसीटीवी कैमरे के पहुंच से दूर है। पर्ची में टूटी-फूटी भाषा में लिखा है कि 2 करोड़ रुपये दो, वरना 20 बम लगाकर फैक्ट्री को उड़ा देंगे।

5 बम गाड़ी में लगा देंगे
पर्ची फैक्ट्री के मालिक के नाम लिखी गई है। मालिक को धमकी देते हुए लिखा है कि 5 बम गाड़ी में भी लगाकर उड़ा देंगे। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक रामू बंसल की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। फैक्ट्री मालिक ने कहा कि जब फैक्ट्री में पर्चियां चिपकाई गईं, तब सीसीटीवी कैमरे नहीं चालू थे। हालांकि, पर्ची मिलने के बाद कई तरह के सवाल हैं। कुछ अपने लोगों पर भी शक है। क्योंकि पहली पर्ची मुख्य द्वार पर चिपकाई गई थी, तब मेन कैमरा बंद था। कैमरा चालू होने के बाद एक कोने में पर्ची चिपकाई गई। साथ ही पूर्व के 2 पर्चियों में लिखावट एक जैसी थीं। तीसरी पर्ची में लिखावट भी अलग है।

मामले में मुरैना सिविल लाइन्स थाने के एसएचओ ने कहा कि मिल मालिक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया है कि ये पर्ची किसने लिखी है।