
एक्सीलेंस स्कूल के खेल मैदान पर बाहरी तत्व हावी, बच्चियां असुरक्षित
मुरैना. शासकीय एक्सीलेंस उमा विद्यालय क्रमांक एक के खेल मैदान में बाहरी तत्व हावी है। इस खेल मैदान का स्कूल की बजाय बस्ती के लोग उपयोग कर रहे हैं। असमाजिक तत्वों ने स्कूल की पिछली दीवार फोड़ दी है, उसमें होकर उनका आना जाना बना रहता है। इस परिसर में हाइस्कूल व इंटर के अलावा मिडिल की बच्चियां भी अध्ययनरत हैं। असमाजिक तत्वों के हावी होने से बच्चियां पूरी तरह असुरक्षित हैं। बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और न स्कूल प्रबंधन कतई गंभीर नहीं हैं। एक सप्ताह पूर्व दो दिन लगातार बच्चियों पर असमाजिक तत्व फायरिंग कर चुके हैं उसके बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई करना तो दूर, मौका तक नहीं देखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी पुलिस कितनी सक्रिय है।
यहां बता दें कि २० सितंबर को असमाजिक तत्वों को बच्चियों को स्कूल जाने से रोका और पिस्टल से फायरिंग की। उसके दूसरे दिन पालक वहां पहुंचे तो असमाजिक तत्व दो चार पहिया गाडिय़ों में भरकर आए और ताबड़तोड़ कट्टा व बंदूकों से सरेआम फायरिंग कर गए। इस मामले में बच्चियां व पालक रिपोर्ट लिखाने कोतवाली थाने पहुंचे। यहां बच्चियां भूखी प्यासी दिन भर थाने में बैठी रहीं, तब कहीं देर शाम एफआइआर हो सकी। एक तरफ मुख्यमंत्री बालिका व महिला सुरक्षा पर फोकस कर रहे हैं वहीं मुरैना में लापरवाह पुलिस अधिकारी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। दो दिन लगातार फायरिंग और एफआइआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा सख्ती बरतना तो दूर, मौके पर पहुंच कर पालक व शिक्षकों से बात तक करना लाजिमी नहीं समझा।
मिडिल स्कूल में हो चुकी है तीन बार चोरी.......
एक्सीलेंस स्कूल की पीछे के हिस्से की बाउंड्री फूटी होने से दिन के अलावा रात को भी असमाजिक तत्वों की सक्रियता रहती है। रात को स्कूल परिसर में वह सभी काम होते हैं जो नहीं होना चाहिए। यहां तक मिडिल स्कूल से तीन बार चोरी भी हो चुकी है। चोर यहां मध्यान्ह भोजन का राशन, पंखे तक खोल कर ले गए। पुलिस ने एफआइआर तो दर्ज कर ली लेकिन आसपास रहने वाले अपराधी किस्म के लोगों से पूछताछ तक नहीं की है। अगर समय रहे एक्सीलेंस स्कूल प्रबंधन नहीं जागा तो किसी दिन बड़ी वारदात हो सकती है, जिसका जवाब देते नहीं बनेगा।
प्राचार्य ने कहा, बाउंड्री तो पहले से फूटी है, तब आपने क्यों नहीं कहा .......
एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सियाराम गुर्जवार से बात की तो उन्होंने कहा कि स्कूल की बाउंड्री तो पहले से ही फूटी पड़ी है, मुझे आए हुए तो कुछ दिन ही हुए हैं। आपने पहले वाले प्राचार्य से क्यों नहीं कहा। अभी हम आए हैं, अब देख रहे हैं, हमको समय तो दो, बस हो जाएगा।
कथन
- एक्सीलेंस स्कूल के पीछे असमाजिक तत्वों को खदेड़ा जाएगा। इसके लिए मैंने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को बोल दिया है। वहां पुलिस की गश्त करवाई जाएगी।
अतुल सिंह, सीएसपी, मुरैना
Published on:
28 Sept 2021 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
