24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली बच्चों को लेकर जा रही यात्री बस खाई में पलटी, 20 बच्चे घायल

विक्रम वाहन के रूप में पंजीयन होने पर बस का परमिट और रजिस्ट्रेशन निलंबित

3 min read
Google source verification
स्कूली बच्चों को लेकर जा रही यात्री बस खाई में पलटी, 20 बच्चे घायल

स्कूली बच्चों को लेकर जा रही यात्री बस खाई में पलटी, 20 बच्चे घायल

पोरसा/मुरैना. नगरा थाना क्षेत्र में म्यासी की पुलिया के पास चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर बस खंती में चली गई। बस में सवार दो दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए पोरसा अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही पालक अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। प्राथमिक उपचार के बाद घायल 18 बच्चे घर चले गए और दो बच्चों को ज्यादा चोट होने से उनको मुरैना के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वे जिला अस्पताल नहीं पहुंचे। इसके अलावा अन्य 4 बच्चे अस्पताल में उपचार कराने आए ही नहीं। बताया गया है कि उनको पालक निजी अस्पताल ले गए। जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के ललापुरा रोड पर संचालित एनएएफ इंटरनेशनल स्कूल बुधवार की सुबह बच्चों को घर से लेकर स्कूल जा रही थी। आरटीओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस का परमिट व फिटनेस निलंबित कर दिए हैं। ड्राइवर अभी फरार है।


ये बच्चे हुए घायल


कृतिका पुत्री सचिन तोमर निवासी पीपरीपूठ, गिर्राज (05) पुत्र शिशुपाल राजावत निवासी पीपरीपूठ, श्रद्धा (06) पुत्री दामोदर दयाल शर्मा, यश (04) पुत्र रामप्रवेश तोमर पीपरीपूठ, याशिका पुत्री रामप्रवेश तोमर, सौरभ (08) पुत्र जमुना प्रसाद शर्मा, अर्जुन (08) पुत्र मुकेश तोमर, राहुल (06) पुत्र मुकेश तोमर, वैष्णवी (07) पुत्री उपेन्द्र तोमर, अनामिका (12) पुत्री जोगेन्द्र तोमर, विवेक (10) पुत्र रमेश तोमर, अमन (08) पुत्र रमेश तोमर, नीतेश (08) पुत्र भारत जाटव, धनराज (08) पुत्र जोगेन्द्र तोमर, जितेन्द्र (13) पुत्र राजवीर भदौरिया निवासी गोरेलाल का पुरा, सिद्धांत (04) पुत्र दामोदर शर्मा निवासी पीपरीपूठ, अमन (08) पुत्र रमेश तोमर निवासी पीपरीपूठ, गुंजन (06) पुत्री धर्मेन्द्र भदौरिया निवासी सिकहरा को पोरसा अस्पताल ले जाया गया। कुछ बच्चों को मामूली चोट होने पर पालक मौके से ही अपने घर ले गए।


हादसे के बाद ही होती है चेकिंग


परिवहन विभाग व प्रशासनिक स्तर पर हादसे के बाद स्कूली वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जाता है और कुछ दिन बाद बंद कर दिया जाता है। अगर नियमित चेकिंग होती रहे तो नियम विरुद्ध संचालित स्कूल वाहनों को पकड़ा जा सकता है और हादसों पर रोक लगाई जा सकती है। जिले में अभी भी दर्जनों स्कूल हैं, जिनमें नियम विरुद्ध वाहन संचालित हैं। विभाग द्वारा चेङ्क्षकग भी होती रहती है, लेकिन इस तरह की बसों के संचालन पर अंकुश नहीं लगाया जा सका।


बस का परमिट व रजिस्टे्रशन निलंबित


स्कूल के बच्चों को भरकर ले जा रही मुरैना-ग्वालियर रूट की यात्री बस क्रमांक एमपी 06 पी 0434 विक्रम वाहन के रूप में पंजीकृत है। यह बस शिवनंदन सिंह सिकरवार निवासी सिद्ध नगर मुरैना के नाम से पंजीयन है। यात्री बस होने के बाद भी यह बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रही थी। बस मालिक ने आरटीओ को बताया कि स्कूल बस खराब होने पर सवारी बस से बच्चे लाए जा रहे थे। अभी फिलहाल परमिट शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में बस का परमिट व फिटनेस निलंबित कर दिए हैं। चालक का पता चलने पर उसका ड्रायविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा। बस का परमिट 2021 और फिटनेस 2020 तक है। स्कूल बस दुर्घटना की खबर मिलने पर परिवहन अधिकारी द्वारा नियम विरुद्ध संचालित बस के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया इसलिए उसका नाम अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।


बस क्रमांक एमपी 06 पी 0434 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली तो पता किया बस विक्रम वाहन के रूप में संचालित थी, जबकि वह यात्री बस के तौर पर ग्वालियर-मुरैना रूट पर संचालित थी। स्कूल के बच्चों के लिए बस का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं किया जा सकता था। उसका परमिट व फिटनेस निलंबित कर दिया है। चालक का पता चलते ही उसका ड्रायविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।
एसपीएस चौहान, आरटीओ, मुरैना