23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोर्न मूवी डाउन लोडर व डिस्ट्रीब्यूटर्स की दुकान पर पुलिस का छापा

निर्भया सेल व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाईदुकानदारों की मारपीट कर धरा, किया मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
Morena News, Morena Hindi News, Mp Mews, Morena, Action, Police, Crime

दुकान पर काम करने वाले दिव्यांग की मारपीट करती पुलिस।

मुरैना. निर्भया सेल व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को पोर्न मूवी डाउनलोडर व डिस्ट्रीब्यूटर्स की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। बस स्टैंड मार्केट परिसर की चार-पांच दुकानों पर पुलिस पहुंची और दुकानदारों की मारपीट कर दुकान से सामान जब्त किया और दुकानदारों को भी उठाया। उनके खिलाफ आईटी एक्ट की 67 और आईपीसी की धारा २९२ के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऐसे दुकानदार जो पोर्न मूवी डाउनलोड करते हैं और डिस्ट्रीब्यूट करते हैं, उनके यहां पुलिस ने सादा वर्दी में पहुंचकर सोमवार को पोर्न मूवी डाउनलोड करवाकर सूचना संकलित की और दुकानों को चिह्नित किया। उसी आधार पर मंगलवार को उन्हीं दुकानों पर निर्भया सेल प्रभारी उप निरीक्षक नम्रता ङ्क्षसह व उनकी टीम, कोतवाली से महिला उपनिरीक्षक पीयूष राठौर, भावना यादव, एएसआई लक्ष्मी भदौरिया सहित अन्य स्टाफ ने निक्की मोबाइल, कृष्णा मोबाइल, कैलादेवी मोबाइल, ऊं शांति मोबाइल की दुकान पर कार्रवाई की गई। इन दुकानों से कुछ लोगों को उठाया गया है और मौके पर दुकान में रखे लैपटॉप, सिस्टम, मोबाइल, कार्ड को सील कर कोतवाली ले जाया गया। पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वरक्षा के लिए अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने का दावा किया गया है।
चोर लगातार कर रहे वारदात, फिर दुकान के ताले चटकाए
जौरा. कस्बे में चोर इस कदर हावी हैं कि लगभग प्रत्येक ही वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की रात चोरों ने फिर से एक चाट सेंटर के ताले चटका दिए। जहां से लगभग दस हजार रुपए का सामान पार कर ले गए। इससे पूर्व रविवार की रात चोरों ने दो गुमठियों और एक दुकान के ताले तोड़े थे। यहां तक कि थाने के आसपास ही कई दुकानों के ताले चोर चटका हुए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। कस्बे के मई वाला रोड स्थित पवन कुशवाह की चाट की दुकान है। सोमवार की रात पवन दुकान में ताला डालकर गया था, लेकिन सुबह लगभग आठ बजे दुकान पर आया तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो दुकान से दो सिलेण्डर और चाट का सामान गायब था। जिस पर थाने पहुंचकर पवन कुशवाह ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। चोरी की हो रही लगातार बारदातों से व्यापारी भी परेशान है। एक सप्ताह के भीतर ही चोर लगभग एक दर्जन के करीब दुकानों को अपना निशाना बना चुके हैं।