
porsa nagar palika president bjp female parshad resign corruption allegation (फोटो सोर्स- फेसबुक)
corruption allegation: मुरैना के नगर पालिका परिषद पोरसा की वार्ड क्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद सरोज विष्णु तोमर व वार्ड कमांक नौ से निर्दलीय पार्षद करिश्मा जाटव ने पीआईसी (प्रेसीडेंट इन काउंसलिंग) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को दिया है। (female parshad resign)
पार्षद करिश्मा जाटव का कहना हैं कि नगर पालिका पोरसा में प्रभारी सीएमओ अवधेश सेंगर एवं अध्यक्ष कुषमा रामवीर तोमर BJP Municipal Council President kushma ramveer tomar) द्वारा भृष्टाचार व अवैध कार्य किए जा रहे हैं। एक- एक लाख के भुगतान बिना सक्षम स्वीकृति के किए जा रहे हैं। सभी निर्माण कार्यों का भुगतान बिना जांच के किए जा रहे हैं। मैं अनुसूचित जाति से हूं, अध्यक्ष व सीएमओ द्वारा मुझे धमकाया जा रहा है और जातिसूचक गालियां दी जा रही हैं। भाजपा पार्षद सराजे तोमर का कहना हैं कि सीएमओ द्वारा खुलेआम भष्टाचार किया जा रहा है। मेरे वार्ड में काम नहीं किया जा रहा है। (female parshad resign)
सीएमओ अवधेश सेंगर ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि पार्षदों द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। पिछले करीब छह माह से खाता होल्ड पर था इसलिए काम नहीं हो सके। अब टेंडर बुलाए गए हैं, सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जाएंगे।' वहीँ, मामले को बढ़ता देख नपा अध्यक्ष कुषमा रामवीर तोमर ने कहा कि नगर पालिका का खाता होल्ड पर होने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे। आरोप तो कोई भी लगा सकता है लेकिन अब विकास कार्य की रूपरेखा बनाई जा रही है, जल्द ही सभी वार्डों में काम किए जाएंगे। (corruption allegation)
Published on:
23 Jul 2025 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
