
ट्रक चालक से पैसे लेता पुलिसकर्मी।
पोरसा. पोरसा थाने में पदस्थ आरक्षक परिमाल सिंह का थाने के सामने ही रात में वाहनों से अवैध वसूली करने का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। आरक्षक के साथ नगर रक्षा समिति सदस्य पानसिंह भी वसूली करते हुए कैमरे में कैद हुआ था। यह फोटो दीपावली से बुधवार की रात के बताए जाते हैं। क्योंकि गुरुवार को अम्बाह में पशुहाट बाजार लगता है जहां रात्रि में ही वाहन पशुओं को लेकर जाते हैं, जिनसे पुलिस अवैध वसूली करती है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अम्बाह में पशु हाट बाजार लगता है। इसी तरह सोमवार को मुरैना में बाजार लगाया जाता है। जिसकी वजह से भिण्ड, पोरसा से वाहनों में पशु भरकर रात्रि में पहुंचाए जाते हैं, लेकिन पोरसा थाने के सामने रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी इन वाहनों से अवैध वसूली करते हैं। बुधवार की रात भी आरक्षक परिमाल सिंह रात्रि ड्यूटी पर था। परिमाल सिंह व पानसिंह यहां थाने के सामने वाहनों से अवैध वसूली करते हुए कैमरे में कैद हो गए और यह फोटो वायरल हो गए। जो पुलिस अधीक्षक तक पहुंचे। जिस पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षक ने आरक्षक परिमाल सिंह को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की। वहीं नगर रक्षा समिति के पान सिंह को भी हटाने की कार्रवाई की गई है।
कथन
पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। अभी मैं बाहर हूं। आकर व्यवस्थाएं सुधारने का प्रयास करेंगे।
एसएस कुशवाह, टीआई, पोरसा
ट्रॉली पलटकर टैक्सी से टकराई, तीन घायल
मुरैना. अंबाह रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के पास रविवार की शाम करब से भरी ट्रॉली पलट गई और टैक्सी से टकरा गई। टैक्सी में सवार तीन लोग घायल हो गए। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार टैक्सी मुरैना से जींगनी की तरफ जा रही थी, जबकि टै्रक्टर-ट्रॉली जींगनी से मुरैना की तरफ आ रहा था। चालक ने टै्रक्टर को तेजी से चलाया इसलिए अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई। सामने से जा रही टैक्सी ट्रॉली की चपेट में आ गई। टैक्सी में सवार आजाद पुत्र अलीम खां निवासी जींगनी, मीरा पत्नी राजा सिंह निवासी जींगनी, सतीश पुत्र वासुदेव पचौरी निवासी लालौर घायल हो गए।
Published on:
23 Oct 2017 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
