
वह फैक्ट्री जिसमें चौकीदारों पर किया हमला।
बानमोर. औद्योगिक क्षेत्र स्थित शीतल ऑर्गेनिक फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में रात को आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने फैक्ट्री परिसर में घुसकर चौकीदारों पर हमला कर उनकी पिटाई की। उन्हें लहूलुहान कर उनकी माउजर तथा 315 बोर की दोनों बंदूकें लूटकर ले गए। आश्चर्य की बात तो यह है कि फरियादी पिछले छह घंटे से थाने में बैठे रहे तब तक पुलिस ने ना तो उनकी एफआइआर दर्ज की और ना ही उनका इलाज कराया और न ही कोई वरिष्ठ अधिकारी घटना का मौका मुआयना करने के लिए फैक्ट्री पहुंचा। फरियादी को भी छह घंटे तक थाने बैठाए रखा गया। परिजन बार-बार कहते रहे कि उनका पहले इलाज करवा दो, उसके बाद जो भी करना है, वह करें। छह घंटे के बाद पुलिस ने लूट व डकैती का मामला दर्ज कर लिया, तब घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया।
फैक्ट्री के चौकीदार रमेश कुशवाह (55) पुत्र खासाराम कुशवाह ने बताया है कि 25-26 अगस्त की दरम्यानी रात तीन बजे वह अपने साथी जसवंत सिंह (60) पुत्र सरदार सिंह तोमर के साथ फैक्ट्री परिसर में रात्रि गस्त कर रहा था कि अचानक आधा दर्जन से अधिक बदमाश लाठियों से लैस होकर आए और पीछे से लाठी मारकर हमला कर दिया तथा हमें बांधकर डाल गए एवं हमारी माउजर तथा 315 बोर की बंदूकें छीनकर ले गए अपनी बंदूकों को बचाने के लिए काफी देर तक हमने बदमाशों से संघर्ष किया, लेकिन उनकी संख्या अधिक होने के कारण वे हम पर हावी हो गए। हमने इसकी जानकारी अपने सुपरवाइजर को दी तब 100 नंबर डायल करके पुलिस के आने के बाद हम लोग सुबह 6 बजे थाने आ गए, लेकिन करीब छह घंटे तक ना तो हमारा मेडिकल कराया गया और ना ही हमारी रिपोर्ट लिखी गई।
मैडम के आने पर होगी रिपोर्ट व इलाज
फैक्ट्री के घायल चौकीदारों के परिजन बार-बार पुलिस से अनुरोध करते रहे कि पहले इनका इलाज करवा दो, कार्रवाई बाद में हो जाएगी, लेकिन स्टाफ बोला कि पहले मैडम (उप निरीक्षक पीयूष राठौर) आ जाएंगी तब आपकी कार्रवाई की जाएगी। लहूलुहान होने के बाद भी करीब छह घंटे थाने में बैठे रहे। मैडम आई तब हमारी एफआइआर दर्ज की गई तथा उसके बाद हमको मेडिकल के लिए भेजा गया।
बदमाशों ने चौकीदार की आंखों में मारे पत्थर
फैक्ट्री में ड्यूटी पर तैनात गार्ड रमेश कुशवाह पर ताबड़तोड़ लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर, हाथ व पीठ में चोट होने से उन पर बदमाश हावी हो गए और जब साथी गार्ड जसवंत सिंह ने भी बदमाशों का सामना किया तो इन पर भी पहले लाठी से हमला किया फिर उनकी दोनों आंखों में पत्थर मारे जिससे उनकी आंखों में गंभीर चोट आई है।
मैडम प्रभारी थोड़े ही है, साढ़े दस बजे मैं थाने पहुंची जब मुझे जानकारी मिली तो मैंने एफआइआर दर्ज कराई और उनका मेडिकल भी करवाया।
पीयूष राठौर, उप निरीक्षक, थाना बानमोर
Published on:
26 Aug 2021 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
