
रेत से भरे टै्रक्टर ट्रॉली ने बच्ची को कुचला, लगाया जाम
मुरैना. चंबल नदी के घाट से रेत भरकर ला रहे टै्रक्टर ट्रॉली ने भानपुर गांव की एक बालिका को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक टै्रक्टर ट्रॉली को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने टै्रक्टर ट्रॉली में तोडफ़ोड़ की और हाइवे पर जाम लगा दिया। सरायछोला थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब मुरैना से सीएसपी, सिविल लाइन थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
विडंवना हैं कि इन दिनों जिले में लॉक डाउन चल रहा है और चारों तरफ पुलिस का सख्त पहरा है लेकिन उसके बाद भी चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिहवन नहीं रुक रहा है। जब अल्लावेली पुलिस चौकी जहां स्थायी पुलिस चेकिंग पॉइंट लगा हुआ है वहां पुलिस की चेकिंग चल रही थी लेकिन रेत से भरे हुए टै्रक्टर ट्रॉली फिर भी निकल रहे हैं। पुलिस चौकी के नजदीक सोमवार की शाम करीब छह बजे यह दुर्घटना उस समय हुई जब चंबल नदी से रेत भरकर टै्रक्टर ट्रॉली पुराने पुल से गुजर रही थी। चालक ने टै्रक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर भानपुर गांव के आफीसर सिंह गुर्जर की पुत्री टिंकल (०७) को कुचल दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस फोर्स ने टै्रक्टर ट्रॉली को थाने ले जाकर रख दिया है और बच्ची के शव को पीएम हाउस पर रखवा दिया है, सुबह उसका पीएम होगा।
दूसरे टै्रक्टर ट्रॉली से भागा चालक, धौलपुर में पकड़ा
एक्सीडेंट के बाद चालक अपने टै्रक्टर ट्रॉली को मौके पर छोडक़र दूसरे टै्रक्टर ट्रॉली से धौलपुर की तरफ भाग गया। सरायछोला थाना पुलिस ने पीछा किया और धौलपुर में चालक को पकड़ लिया। चालक को पुलिस थाने ले आई है।
कथन
- दुर्घटना के बाद चालक अपने टै्रक्टर ट्रॉली को मौके पर छोडक़र दूसरे टै्रक्टर ट्रॉली से भाग गया था। पुलिस ने पीछा करके धौलपुर में चालक को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सुधीर सिंह कुशवाह, सीएसपी, मुरैना
Published on:
23 Mar 2020 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
