
महिला थाना भवन व बड़ोखर तालाब पर एसडीओ फोरेस्ट का छापा
मुरैना. सिटी कोतवाली थाने के पीछे निर्माणाधीन महिला थाने की बिल्डिंग के पास से वन विभाग ने ३० घन मीटर यानि कि १२ ट्रॉली रेत जब्त किया है। जब्त रेत की कीमत ३० हजार रुपए बताई गई है। वहीं बड़ोखर तालाब से भी दस ट्रॉली चंबल रेत व मिक्सर मशीन व शटरिंग का सामान जब्त किया है। यह कार्रवाई देवरी घडिय़ाल केन्द्र की अधीक्षक व एसडीओ फोरेस्ट श्रद्धा पंद्रे ने की है। दोनों जगह हल्का पटवारी को बुलाकर जमीन का सर्वे नंबर पूछा गया जिसका पंचनामें में जिक्र किया गया।
एसडीओ पंद्रे के अनुसार पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एसडीओ ब्रजेश जाटव, सब इंजीनियर निर्भय पाल, ठेकेदार मनीष कौशिक व शटरिंग व ढलाई का काम देख रहे बलवीर कुशवाह के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। वन विभाग को पिछले कुछ दिन से सरकारी बिल्डिंगों के निर्माण में चंबल रेत के उपयोग किए जाने की शिकायत मिल रही थीं। इसी के तहत शुक्रवार को महिला थाने की बिल्डिंग एवं बड़ोखर तालाब की बाउंड्री के निर्माण में चंबल रेत के उपयोग की सूचना मिली। डीएफओ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए पुलिस फोर्स, एसएएफ व वन विभाग के स्टाफ के साथ मिलकर एसडीओ पंद्रे द्वारा दोनों जगह छापा डाला गया। महिला थाने की बिल्डिंग निर्माण के लिए रेत जब्त करने की कार्रवाई की है। मौके से १२ ट्रॉली रेत व मिक्सर मशीन भी जब्त की है।
बड़ोखर तालाब से शटरिंग का सामान, मिक्सर मशीन व रेत जब्त ............
एसडीओ फोरेस्ट पंद्रे ने पूरे अमले के साथ बड़ोखर तालाब पर पहुंचकर कार्रवाई की। यहां बाउंड्री के निर्माण में चंबल रेत का उपयोग किया जा रहा था। लेवर व वहां मिले अन्य लोगों ने बताया कि २० ट्रॉली रेत डलवाया था। उसमें दस ट्रॉली का उपयोग किया जा चुका है और दस ट्रॉली रेत मौके पर पड़ा मिला। चंबल रेत के उपयोग में शटरिंग, मिक्सर मशीन का उपयोग किया गया इसलिए इनको भी जब्त किया गया है। साथ ही वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर ठेकेदार संतोष डंडोतिया, विजय श्रीवास्तव, अनिल सहित चंबल एसोसिएट़्स के अन्य ठेकेदारों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
बिल सिंध के और उपयोग चंबल रेत का............
सरकारी बिल्डिंगों के निर्माण में चंबल रेत का उपयोग धडल्ले से किया जा रहा है और बिल सिंध के रेत के लगाए जा रहे हैं। विडंवना इस बात की है कि विभागीय अधिकारी जिन पर मॉनीटरिंग का जिम्मा हैं, वह क्या देख रहे थे। चंबल नदी को रेत डलवाकर सिंध के पास किए जा रहे थे इससे लगता है कि यह सब अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा था।
आपके ऑफिस के सामने रेत डंप हो रहा, आपने ऊपर सूचना नहीं दी-------
डीएसबी शाखा के कर्मचारी डंप रेत की कार्रवाई का फोटो कर रहे थे तभी एसडीओ ने पूछा आप कौन से अखबार से हैं तो उन्होंने कहा कि हम डीएसबी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच) शाखा से हूं। जब उनसे पूछा गया कि आपको कार्यालय कहां हैं तब उन्होंने बताया कि सामने ही है। एसडीओ ने कहा कि आपने ऊपर अधिकारियों को बताया नहीं कि यहां चंबल रेत डंप हो रहा है।
कथन
- महिला थाने की बिल्डिंग और बड़ोखर तलाब की बाउंड्री निर्माण के दौरान चंबल नदी के रेत का उपयोग करना पाया गया। पुलिस महिला थाने से मिक्सर मशीन, १२ ट्रॉली रेत व बड़ोखर इंदिरा सरोवर से शटरिंग का सामान, मिक्सर मशीन व दस ट्रॉली रेत जब्त किया है। पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एसडीओ, सब इंजीनियर, ठेकेदार, शटरिंग व ढलाई ठेकेदार और बड़ोखर तालाब की बाउंड्री निर्माण करवा रहे ठेकेदारों के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरी का मामला दर्ज करने के लिए संबंधित थानों को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।
श्रद्धा पंद्रे, एसडीओ, फोरेस्ट
Published on:
09 Jul 2021 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
