
सर्वर ठप, अटकी रजिस्ट्रियां
मुरैना /पोरसा
जमीन की खरीद फरोख्त का ऑनलाइन सिस्टम पोरसा सब रजिस्टार कार्यालय में पिछले डेढ़ माह से ठप पड़ा है। ऐसे में रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर ठप होने के कारण न केवल रजिस्ट्री कराने वाले बल्कि अभिभाषक भी परेशान हैं। लंबे समय से सर्वर ठप रहने से दस्तावेज लेखक, अधिवक्ताओं में रोष है।
तहसील कार्यालय परिसर स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रोजाना लोग रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं, लेकिन सर्वर डाउन की समस्या के चलते उनको खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। खेत, मकान, प्लॉट की रजिस्ट्री पर पिछले डेढ़ माह से ब्रेक लगा हुआ है। प्रभारी उप पंजीयक का कहना है कि समस्या प्रदेश भर में है। समस्या का समाधान करने के प्रयास जारी है। इतना ही नहीं रजिस्ट्रियां नहीं होने से सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।सर्वर डाउन की समस्या को जल्द दुरस्त किए जाने की मांग पप्पू राम नरवरिया एडवोकेट, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य ने की है।
वर्सन
वरिष्ठ अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया गया है। समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास भोपाल स्तर पर जारी हैं।
नरोत्तम बाथम
प्रभारी उप पंजीयक, पोरसा
इनका कहना है
पिछले डेढ़ माह से सर्वर ठप बना हुआ है जिसे अब तक दुरस्त नहीं किया जा सका। इससे आजीविका पर असर पड़ रहा है।
श्रीनिवास गुप्ता, वकील, पोरसा
सर्वर डाउन की समस्या का समाधान शासन को जल्द करना चाहिए। रजिस्ट्री न होने से लोगों के साथ हम लोग भी परेशान हैं।
रविशंकर श्रीवास्तव, वकील पोरसा
सर्वर सिस्टम को दुरस्त किए जाने की मांग हम लोगों ने की है। लेकिन अब तक उसे दुरस्त नहीं किया जा सका है।
मयंक सिंह तोमर, एडवोकेट, पोरसा
Published on:
03 Jan 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
