22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 फरवरी को चुना जाएगा श्रीबिहारीजी मंदिर कमेटी का अध्यक्ष

9 जनवरी से शुरू होगी सदस्यता, 22-25 जनवरी तक होगा प्रारंभिक सूची का प्रकाशन, दावे-आपत्तियों के बाद 30 जनवरी को होगा अंतिम सूची का प्रकाशन।

2 min read
Google source verification
Sribihariji maharaj morena

श्रीबिहारीजी मंदिर में विराजे बिहारीजी व राधारानी।

मुरैना. शहर के प्रसिद्ध श्रीबिहारीजी मंदिर प्रबंधन कमेटी का नया अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से 16 फरवरी को किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए साधारण व आजीवन सदस्यों को जोडऩे की प्रक्रिया 9 से 18 जनवरी तक पूरी की जाएगी। दावे-आपत्तियोंं के निराकरण के बाद 30 जनवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
द्वितीय अत्तिरिक्त जिला जज एवं कलेक्टर मुरैना के आदेशानुसार मंदिर श्रीबिहारीजी महाराज (रजि.) के चुनाव कराए को लेकर मंदिर ट्रस्त की बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है। दो दिन पूर्व मंदिर के प्रशासक और एसडीएम आरएस वाकना की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव की पूरी कार्ययोजना बनी। सर्व सम्मति से चुनाव कार्यक्रम तय किया गया। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए तहसीलदार मुरैना को चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। मंदिर संयोजक श्रीगोपाल गुप्ता के अनुसार मप्र शासन बनाम बाबूलाल गुप्ता एवं अन्य के मामले में मंदिर सचिव जगदीश चन्द्र अग्रवाल के आवेदन पर सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वितीय अत्तिरिक्त जिला जज ने 14 नवंबर 2019 को अंतरीम आदेश में प्रशासक एवं एसडीएम को मंदिर श्रीबिहारीजी महाराज (रजि.) के चुनाव कराने के आदेश दिए थे। कलेक्टर को भी चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया था। मामला न्यायालय में लंबित होने की वजह से 13 वर्ष से मंदिर प्रबंधन समिति के चुनाव नहीं हो पा रहे थे। इस दौरान मंदिर कमेटी के संरक्षक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सह मंत्री एवं एक वरिष्ठ पदाधिकारी का निधन भी हो चुका है। बैठक में प्रशासक एवं एसडीएम बाकना के अलावा जगदीश अग्रवाल, गोविंद माहेश्वरी, कैलाशनारायण गर्ग, विजय जाहरसिंह शर्मा, सुभाष गुप्ता, श्रीगोपाल गुप्ता व गिर्जेश गर्ग मौजूद रहे।
सदस्यता अभियान 9 से शुरू होगा
मंदिर प्रबंधन समिति के लिए साधारण व आजीवन सदस्य बनाने की प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू होगी। 22 से 25 जनवरी तक सदस्यता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन किया किया जाएगा। 26 से 28 जनवरी तक दावे-आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकेंगी। 29-30 जनवरी को दावे-आपत्तियों का चुनाव अधिकारी द्वारा निराकरण किया जएगा। इसके बाद 30 जनवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। साधारण सदस्यों के लिए 100 रुपए व आजीवन सदस्यों के लिए 1100 रुपए सदस्यता शुल्क तय किया गया है।
ऐसे चलेगी मंदिर कमेटी की चुनाव प्रक्रिया
तय चुनावी प्रक्रिया के तहत 3 फरवरी से 7 फरवरी 2020 तक चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। 9 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 10 फरवरी को नाम उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद जो उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह जाएंगे उनके लिए 11 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। इसके बाद आवश्यक हुआ तो 16 फवरी को पंचायती धर्मशाला में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसी दिन मतदों की गणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
कथन-
13 साल से लंबित श्रीबिहारीजी महाराज मंदिर प्रबंधन समिति के चुनाव की प्रक्रिया को न्यायालय के आदेशानुसार हरी झंडी मिल गई है। दो दिन पूर्व मंदिर प्रशासक व एसडीएम के साथ समिति की बैठक में चुनाव कार्यक्रम तय किया जा चुका है। 16 फरवरी को नया अध्यक्ष चुन लिया जाएगा।
श्रीगोपाल गुप्ता, संयोजक मंदिर कमेटी।