7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरी ठंड में नसबंदी कर महिलाओं को फर्श पर लेटाया, स्वास्थ सेवाओं पर करोड़ों खर्च फिर भी व्यवस्थाएं लाचार

जिला अस्पताल में लापरवाही की तस्वीर : भरी ठंड में महिलाओं को नसबंदी के बाद जमीन पर लेटाया, करोड़ों की लागत वाले अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड तक व्यवस्था नहीं।

2 min read
Google source verification
News

भरी ठंड में नसबंदी कर महिलाओं को फर्श पर लेटाया, स्वास्थ सेवाओं पर करोड़ों खर्च फिर भी व्यवस्थाएं लाचार

मध्य प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ सुविधाओं पर करोड़ों खर्च करने का दावा कर रही हो, लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी कई इलाकों में इसकी जमीनी हकीकत लाचारी की मार झेल रही है। हैरानी की बात तो ये है कि, सरकार करोड़ों की लागत से अस्पताल तो बना रही है लेकिन, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अब भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इलाज कराने आने वाले अकसर मरीज परेशानियों को सामना करते ही दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला मुरैना जिला चिकित्सालय से सामने आया है। यहां नसबंदी करने के बाद महिलाओं को भरी ठंड में जमीन पर लेटा दिया गया। अस्पताल प्रबंधन इन महिलाओं को एक बेड तक उपलब्ध नहीं करा सका।

आपको बता दें कि, मुरैना जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने महिलाओं की नसबंदी तो कर दी, लेकिन इसके बाद उन्हें भरी ठंड में ठंडे फर्श पर लेटने को छोड़ दिया। ठंडी जमीन पर लेटी महिलाएं दर्द से कराह रही थी। की महिलाओं के परिजन ने अस्पताल से बेड की मांग भी की, लेकिन फिर प्रबंधन ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, अस्पताल में पहले से ही जो बेड थे, उनपर एक पलंग पर पहले ही दो दो महिलाएं लेटी हुई थीं। हालांकि, अस्पताल परिसर में एक स्थान पर बड़ी संक्या में बेड पड़े तो हैं, लेकिन वो भी कबाड़ के रूप में खुले में पड़े नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर फिर एक्शन में आईं उमा भारती, सरकार से कहा- '17 के बाद आर या पार'


लापरवाह जिम्मेदारों पर एक्शन कब ?

मामले को लेकर जिला चिकित्सालय के आरएमओ सुरेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि, हमने नसबंदी वार्ड चेंज किया है। जिस कारण महिलाएं कहीं लेट गई होंगी। हालांकि, अब सवाल ये उठता है कि, जब ऐसे समय में जब बेड जैसी मूल चीज की ही व्यवस्था नहीं थी तो महिलाओं के साथ इस तरह का रिस्क लेने क आवश्यक्ता क्या थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का अंबार है। अब देखने वाली बात ये है कि, लापरवाह जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कब होती है ?

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो