9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवारा गौवंश कर रहे फसल चौपट

ठंड में खेत पर रात बिता रहे किसान- दो सैंकड़ा से अधिक गौवंश बन रहे परेशानी का सबब

2 min read
Google source verification
आवारा गौवंश कर रहे फसल चौपट

आवारा गौवंश कर रहे फसल चौपट

थरा/मुरैना
अंबाह तहसील से चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत थरा के किसानों के लिएआवारा गौवंश मुसीबत बनते जा रहे हैं। यह खड़ी फसलों को देखते ही देखते चट कर जाते हैं। आलम यह है की रात भर किसानों को खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। इस समय गेंहू और सरसों की फसल किसानों ने खेतों में लगाई है। किसानों द्वारा लगाई गई गेंहू की फसल खेतों में उग चुकी है। वहीं सरसों की फसल फूल दे चुकी है, लेकिन आवारा पशु बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सर्दी कोहरे के मौसम में किसान अपने खेतों में अलाव जलाने के साथ झौंपड़ी बनाकर रात में फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं।
प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 552 किनारे थरा गांव बसा है। आसपास के गांव के लोग आवारा और असहाय गौवंश को रोड़ किनारे अंधेरे में छोड़ कर चले जाते हैं। जिसका खामियाजा गांव के किसानों को उठाना पड़ रहा है। गांव में करीब दो सैंकड़ा से अधिक गौवंश विचरण कर रहा है। किसान रनसिंह तोमर ने बताया कि उनकीदो बीघा जमीन पर खड़ी गेंहू की फसल को आवारा गौवंश पिछले साल चट कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने खेती करना छोड़ दी। बावजूद इसके जिम्मेदार इस समस्या को लेकर गंभीर नही हैं। किसान अपनी समस्या से क्षेत्रीय विधायक, अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है।
शिकायत के बाद भी नहीं मिली राहत
किसान जगदीश व राजवीर ने बताया कि सरकार ने आवारा पशुओं के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया। लेकिन हमारे गांव में गौशाला नहीं है। आवारा मवेशी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। कई बार तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक इसकी शिकायत की गई. लेकिन कोई राहत नहीं मिली। ठंड में खुले आसमान के नीचे करब की कुटिया बनाकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं।
वर्सन
किसानों को आवारा गौवंश से निजात दिलाने के लिए थरा में गौशाला निर्माण हमारी प्राथमिकता में है। इस कार्य योजना को जल्द ही अमल में लाया जाएगा।
मधुरिमा तोमर
जनपद अध्यक्ष अंबाह