22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील संबंधी सभी कार्य अब एक ही छत के नीचे, 7.75 करोड़ का भवन लोकार्पित

जौरा तहसील के किसानों और ग्रामीणों के राजस्व संबंधी समस्त कार्य एक ही छत के नीचे हो सकेंगे। 7.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नवीन संयुक्त भवन का विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने मंगलवार को लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। विधायक ने तहसीलदार नरेश शर्मा से चर्चा कर नए भवन में कार्यप्रणाली की पूरी प्रक्रिया जानी।

less than 1 minute read
Google source verification
जौरा तहसील भवन लोकार्पित

तहसीलदार से कार्यप्रणाली की जानकारी लेते विधायक।

मुरैना. पुराना तहसील कार्यालय एक से अधिक भवनों में संचालित होने से किसानों और ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए कई जगह चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब एक ही छत के नीचे सारे कार्य हो सकेंगे। सर्व सुविधा युक्त भवन का निर्माण कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ है। विधायक रजौधा ने कहा कि किसानों व ग्रामीणों की इस समस्या को हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष रखा तो दोनों नेताओं ने किसानों और ग्रामीणों की व्यावहारिक तकलीफों को समझा और स्वीकृति प्रदान कर दी।
अब जो भवन बनकर तैयार हुआ है, वहां किसानों के सारे काम हो जाएंगे। विधायक रजौधा ने कहा कि विकास के नाम पर जनता ने हमें वोट दिया तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि उनकी परेशानियों के निराकरण के हर संभव प्रयास हो सकें। यह मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का ही विशेष प्रयास है कि आज नवीन संयुक्त तहसील भवन बनकर जनता के कामकाज के लिए शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत जौरा अध्यक्ष प्रिया नरेंद्र सिंह सिकरवार, भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अंकुर त्यागी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रकाश त्यागी, पूर्व मंडल अध्यक्ष शगुन चन्द्र जैन, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राधा मोहन शर्मा, डॉ. आशाराम कुशवाह, सतेंद्र सिंह सिकरवार, उर्मिला त्यागी, एसडीएम अरविंद माहौर, तहसीलदार नरेश शर्मा मौजूद रहे।