20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाइओवर बने तब मिले बानमोर हाइवे के जाम से छुटकारा

- रोजाना दिन में कई बार लगता है जाम, हो चुकी हैं दुर्घटनाएं

2 min read
Google source verification
फ्लाइओवर बने तब मिले बानमोर हाइवे के जाम से छुटकारा

फ्लाइओवर बने तब मिले बानमोर हाइवे के जाम से छुटकारा

मुरैना. बानमोर कस्बे में हाइवे पर बढ़ते अतिक्रमण तथा वाहनों की निरंतर बढ़ रही संख्या के चलते यहां हर 10 मिनट में लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना हैं कि बानमोर हाइवे पर फ्लाइओवर ही जाम से छुटकारा दिला सकता है। अर्थात फ्लाइओवर की मांग जोर पकड़ रही है।
समस्या इतनी बढ़ गई है कि जहां एक ओर आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है वहीं दूसरी ओर राहगीरों को सडक़ पार करने के लिए घंटों समय लग जाता है। अब जनता के बीच से ही फ्लाइओवर की मांग उठने लगी है। नगर परिषद तिराहे से गंगाराम का पुरा, सिंधिया मार्केट, बस स्टैंड, पुलिस थाने तक रोड पर खड़े चार पहिया वाहनों तथा एक होटल के सामने बने अस्थाई ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा स्टैंड के कारण यहां हर 10 मिनट में जाम की स्थिति बनी रहती है। पाथ कंपनी द्वारा हाइवे किनारे राहगीरों को आने जाने के लिए दस- दस फुट की सर्विस लेन दोनों तरफ बना रखी है जिस पर चाट पकोड़े, फल, सब्जी विक्रेताओं द्वारा अपने अपने चार पहिया हाथ ठेला लगाकर रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा जाम के लिए नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराकर कार्रवाई से किनारा कर लिया जाता है। यहां रोजाना दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक वाहनों की एक लंबी कतार लगी रहती है जिस कारण राहगीरों को सडक़ पार करने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां हर 1 घंटे में 4000 से अधिक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।
क्या कहते हैं लोग
- बानमोर में हाइवे पर लग रहे अघौषित जाम के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए शीघ्र ही फ्लाइओवर का निर्माण होना बहुत ही जरूरी है।
राकेश गर्ग, सीनियर अभिभाषक
- बानमोर हाइवे पर हर 10 मिनट में लग रहे जाम के कारण महीने में आधे दर्जन से अधिक मौत हो चुकी है। उसके बाद भी अधिकारी नहीं चेत रहे।
पंडित रामदेव शर्मा, सीनियर सिटीजन
कथन
- नगर परिषद सीएमओ सहित पुलिस बल के साथ हाइवे पर कार्रवाई की जाएगी और शीघ्र ही ऐसे प्रयास किए जाएंगे जिससे हाइवे पर जाम न लगे।
दीपाली चंदौरिया, एसडीओपी, बानमोर

कई लोगों की जा चुकी है जान
बानमोर हाइवे पर लग रहे जाम के चलते पिछले एक महीने में कई लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस ने क्रॉसिंग बंद कर दी है इसलिए लोगों को लंबा चक्कर लगाकर सडक़ पार करनी होती है। अगर कोई रैलिंग जंप करके निकलते है तो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।