
60 हजार की आबादी जाम से परेशान
अम्बाह
कस्बे की सड़कों पर जाम में फंसना और उसमें से निकलने के लिए लोगों का एक दूसरे से उलझना अब आम बात हो गई है। कस्बे की आधी से अधिक सड़कें पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है। लेकिन जिम्मेदार इस बड़ी समस्या के प्रति बेपरवाह है। कस्बे की 60 हजार की आबादी हर दिन अतिक्रमण के चलते जाम में फंसने को विवश है। टॉकीज रोड, सब्जी मंडी, नगर पालिका चौराहा, जयश्वर रोड, अस्पताल रोड, उसेद घाट रोड, पोरसा रोड सहित नगर के अनेक इलाकों में कार्रवाई न होने से दुकानदारों ने सड़क तक अतिक्रमण कर लिया है। वाहन तो दूर पैदल चलने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।
प्रशासन की अनदेखी से कस्बे की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। सड़क पर ही दुकान लगाए जाने के कारण तमाम सड़कें संकरी हो गई हैं। इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। कस्बे के मुख्य बाजार पूजा केमिस्ट से दाऊ की कोठी तक की सड़क राहगीरों के मुसीबत का कारण बनी हुई है। यहां दुकानदारों दुकान के सामने किए गए अतिक्रमण से रास्ता जाम हो जाता है। वाहन चालकों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। बावजूद इसके नगर पालिका ने अब तक अतिक्रमण विरोधी मुहिम नहीं चलाई है।
शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई
लोग अधिकारियों को अतिक्रमण की समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे लोगों में रोष है। नगर पालिका के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई बार दुकानदारों का सामान उठाकर सरकारी दफ्तर में रखवा दिया जाता है लेकिन दुकानदार पैसे देकर वापस समान ले जाते हैं।
फैक्ट फाइल
आबादी 60,000
कुल मतदाता 33,000
कुल वार्ड 18
कुल चौराहे 08
इनका कहना है
मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। यदि नगर पालिका सख्ती के साथ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करे तो समस्या दूर हो सकती है।
बृजकिशोर सखवार, निवासी अम्बाह
पार्किंग की सुविधा नहीं होना भी परेशानी बढ़ा रहा है। पार्किंग न होने से बाजार में आने वाले ग्राहक वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दुकानों पर चले जाते है।
जयवीर गुर्जर, निवासी अम्बाह
यह बोले अधिकारी
अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका को कार्रवाई करनी चाहिए। अगर वह पुलिस सुरक्षा मांगेगी तो अतिक्रमण हटाओ दस्ते को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
जितेंद्र नगाइच, थाना प्रभारी, अम्बाह
Published on:
11 Jan 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
