13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत माफिया ने क्वारी नदी को पाटकर बनाया रास्ता

इस मार्ग से रोजाना निकलते हैं सैकड़ों रेत के टै्रक्टर -ट्रॉली

2 min read
Google source verification
Hindi News, Morena News, Mp Hindi News, Sand mafia, Morena, Crime, Police

रेत माफिया ने क्वारी नदी को पाटकर बनाया रास्ता।

मुरैना. रेत माफिया प्रशासन पर भारी पड़ रहा है। मुख्य मार्गों पर पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए रेत माफिया ने लालौर खेरा के नीचे क्वारी नदी में पाइप डालकर उसके ऊपर मिट्टी डाली और नदी को पाटकर रास्ता बना लिया है। इस रास्ते से सुबह से शाम तक सैकड़ों टै्रक्टर-ट्रॉलियों का आवागमन रहता है। पहले भरे हुए आते हैं और खाली करके उसी मार्ग से वापस निकल जाते हैं। उससे पहले उनके बाइक सवार लोग रास्ता की छानबीन कर लेते हैं।
तीन दिन पूर्व सिकरौदा नहर के पास पुलिस पर हमले के बाद रेत माफिया के लोग मुख्य मार्गों से कम ही निकल रहे हैं। उन्होंने अपने गुप्त रास्ते तैयार कर लिए हैं। रेत माफिया ने खेरा गांव के नीचे क्वारी नदी से रास्ता बनाया है। रेत के टै्रक्टर-ट्रॉली नहर से बिंडवा गांव होते हुए क्वारी नदी पार करके सीधे बायपास पर पहुंचते हैं। यहां से कुछ बड़ोखर हनुमान मंदिर से होते नंदे का पुरा और शिकारपुर फाटक या शिवलाल का पुरा होते हुए ग्वालियर की तरफ निकल जाते हैं। कुछ टै्रक्टर-ट्रॉली बायपास से शहर के अन्य मार्गों से होकर निकलते हैं। टास्कफोर्स ने पिछले माह घिरौना मंदिर के बगल से कार्रवाई की थी। इसी तरह अगर लालौर खेरा मार्ग पर कार्रवाई की जाए तो यहां से भी टै्रक्टर-ट्रॉली भाग नहीं सकते, क्योंकि कच्चा व संकरा एक ही रास्ता है, लेकिन जो भी कार्रवाई होती हैं, वह मुख्य मार्गों पर ही होती हैं। ग्रामीणों में चर्चा है कि लालौर खेरा मार्ग पर वन विभाग के कर्मचारी आते तो हैं लेकिन बिना कार्रवाई के लौट जाते हैं।
हमले के बाद भी नहीं चेता प्रशासन
पुलिस पर हमले के बाद पुलिस ने एक दिन सिर्फ कुछ घंटों के लिए कार्रवाई की। उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की। अगर रेत माफिया के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाए तो हमला करने वालों के मंसूबे ध्वस्त किए जा सकते हैं। रेत माफिया कई बार पुलिस व वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों पर हमला कर चुके हैं लेकिन पुलिस हमले का माकूल जवाब नहीं दे पाती, इसलिए रेत माफिया कभी भी हमला कर देता है।
कथन
लालौर-खेरा के नीचे रेत माफिया द्वारा क्वारी नदी को पाटकर रास्ता बनाया है, इसकी हमको जानकारी नहीं हैं। अब आपने बताया है तो पुलिस फोर्स भेजकर दबिश दिलवाते हैं, कार्रवाई की जाएगी।
एसएस तोमर, सीएसपी, मुरैना