
मुरैना. जिले के झुंडपुरा गांव में शिवशक्ति कॉलेज को कागजों में संबद्धता देने के मामले का खुलासा होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने लीड कॉलेज से टीम गठित कर निजी कॉलेजों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। जांच शुरू होने पर निजी कॉलेज संचालकों में हडक़ंप मचा हुआ है।
जिले के अग्रणी (लीड) शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना की प्राचार्य भारती शुक्ला ने जिले के 89 निजी कॉलेजो का भौतिक सत्यापन कराने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। उनका कहना हैं कि आवश्कता पड़ी तो एक टीम और बना सकते हैं। प्रत्येक टीम में दो दो सदस्य रखे गए हैं। इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्र के निजी कॉलेजों की सूची सौंपी गई है। इसके बाद टीम ने कॉलेजों में जाना शुरू कर दिया है। निरीक्षण टीमों को एक सप्ताह में सभी निजी कॉलेजों में पहुंचकर रिपोर्ट तैयार करके देना होगी। लीड कॉलेज प्राचार्य के जरिए यह रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी और इसी रिपोर्ट के आधार पर ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2025-26 के लिए नवीन मान्यता और मान्यता निरंतरता के लिए एनओसी जारी की जाएगी। बता दें कि मुरैना के झुंडपुरा में फर्जी तरीके से कागजों में संचालित हो रहे शिवशक्ति कॉलेज का खुलासा होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने निजी कॉलेजों को मान्यता देने में कड़ाई बरती जा रही है। इसी के तहत शासन ने प्रत्येक अग्रणी कॉलेजों को जिले के निजी कॉलेजों का भौतिक सत्यापन कराने के आदेश जारी किए गए थे, इसके बाद प्राचार्य ने टीम गठित कर दी है।
इन बिंदुओं के तहत होगा निरीक्षण
Published on:
11 Feb 2025 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
