
Road accident
मुरैना. तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तथा स्थानीय लोगों ने आक्रोषित होकर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब १२ बजे बानमोर हाइवे पर पुलिस थाने के सामने सड़क पार कर सब्जी लेकर घर जा रहे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग भीकम खटीक पुत्र रमले खटीक को एक ट्रक चालक द्वारा रौंद दिया। जिससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों द्वारा थाने के सामने हाईवे पर आधे घंटे तक जाम लगा दिया। जिससे आवाजाही करने वाले वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लोगों ने दुर्घटना को अंजाम देकर भागे ट्रक को जप्त कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस ने पीछा करके पकड़ा ट्रक
बानमोर पुलिस ने हाईवे रोड पर लग रहे जाम को देखते हुए ट्रक चालक का पीछा कर ट्रक को नूराबाद के पास पकड़ लिया। ट्रक पकड़े जाने के बाद परिजनों द्वारा जाम को हटा दिया तथा मृतक को पीएम के लिए नूराबाद भेजा गया।
Published on:
22 Sept 2021 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
