9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अभी तो दो मारे हैं, राजीनामा नहीं किया तो चार और मारे जाएंगेÓ

डबल मर्डर के फरार आरोपियों ने फायरिंग कर दी धमकीपीडि़त परिवार की महिलाएं व रिश्तेदारों ने दिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरनाएएसपी द्वारा 15 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

2 min read
Google source verification
'अभी तो दो मारे हैं, राजीनामा नहीं किया तो चार और मारे जाएंगेÓ

पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में धरने पर बैठा पीडि़त पक्ष।

मुरैना. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामचरण का पुरा मौजा विडंबा क्वारी में एक माह पूर्व पिता-पुत्र का मर्डर हुआ था और दो अन्य को मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया था। इस मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। फरार आरोपियों ने दो दिन पूर्व पीडि़त पक्ष के दरवाजे पर फायरिंग कर धमकी दी कि अभी तो दो मारे हैं, अगर राजीनामा नहीं किया तो चार और मारे जाएंगे। उक्त घटना में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। भयभीत पीडि़त परिवार की महिला और रिश्तेदारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर धरना दिया। एएसपी के आश्वासन के बाद पीडि़त पक्ष के लोग वहां से अपने घर चले गए। पीडि़त पक्ष ने करीब एक घंटे तक एसपी कार्यालय के गेट पर धरना दिया। एएसपी ने आश्वासन दिया कि 15 दिन में आरोपी गिरफ्तार हो जांएगे और आपके बंदूक के लाइसेंस भी मंजूर हो जाएंगे।

परिवार के साथ धरने पर बैठे घायल विष्णु गुर्जर ने बताया कि 24 जुलाई को लक्ष्मण गुर्जर सहित आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मेरे पिता राजमन गुर्जर व भाई राधे की हत्या कर दी और प्रार्थी व उसके भाई को गंभीर चोटे पहुंचाई है। उक्त मामले में सिविल लाइन थाने में आरोपी लक्ष्मण गुर्जर, ध्रुव गुर्जर, जगदीश गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, रघुराज गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, सत्यभान गुर्जर, जयराम गुर्जर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। उक्त आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं, जो लगातार प्रार्थी व उसके परिवारीजन को राजीनामा करने की धौस दे रहें हैं। घटना के एक महीने बाद 24 अगस्त की रात दस बजे उपरोक्त सभी फरार बंदूक कट्टे लेकर प्रार्थी के दरवाजे के सामने आए और गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि अभी तो दो मारे हैं अगर राजीनामा नहीं किया तो अबकी बार चार लोगों को मारेंगे और हवाई फायर किया गया। उक्त घटना की सूचना तत्काल प्रार्थी के यहां लगे पुलिस गार्ड द्वारा अधिकारियों को दी गई। मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस थाना पहुंच गई थी। परंतु फायरिंग का मामला दर्ज नहीं किया। प्रार्थी को भय है कि उक्त फरार आरोपी किसी भी समय प्रार्थी व उसके परिवारीजन की हत्या कर सकते है या कोई गंभीर वारदात कर सकते हैं।