23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में जा रहे लोग नहर में बहे, दो की मौत, एक गंभीर

तीन लोग नहर में बह जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक गंभीर अवस्था में होने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahamntri.jpg

मुरैना. शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन लोग नहर में बह जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक गंभीर अवस्था में होने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिन दो लोगों की मौत हुई है, उसमें से एक हिंदू महासभा के महामंत्री थे। जो अपने भाई व रिश्तेदार के साथ एक शादी में भात के आयोजन में शामिल होने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तमपुरा में आयोजित एक शादी समारोह में भात देने जा रहे तीन लोग उत्तमपुरा के पास नहर पार करते समय बह गए। घटना बुधवार देर रात की है, इस कारण रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। लेकिन सफलता नहीं मिलने के कारण गुरुवार सुबह से फिर खोजबीन शुरू की गई। तो दोपहर बाद दो लोगों के शव मिले।

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक ग्वालियर जिले के दौलतगंज निवासी हैं। वहीं एक गंभीर व्यक्ति मुरैना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार का निवासी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में बाबूलाल पुत्र हीरालाल बघेल (78) एवं उनके छोटे भाई मोहन सिंह (65) की मौत हो गई है।

मृतक मोहन सिंह हिंदू महासभा ग्वालियर के जिला महामंत्री थे। मोहन सिंह के बेटे सचिन बघेल ने बताया कि रात को दोनों लोग नहर पार करने के लिए उतरे तो बह गए थे। इन तीनों में जो व्यक्ति गंभीर अवस्था में है उनका नाम पंचम सिंह पुत्र रामरतन बघेल है। तीनों आपस में रिश्तेदार थे और रिश्तेदारी में ही भात देने जा रहे थे।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान