मुरैना. किशनपुर मौजे में चरनोई की जमीन पर निर्माण का लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि चरनोई की जमीन को गलत तरीके से नाम करा लिया है, जिस पर रात दिन काम बाउंड्री निर्माण का कार्य चल रहा है। वहीं ग्राम पंचायत किशनपुर के सरपंच ने भी निर्माण कार्य को गलत बताया और ग्रामीणों के साथ देने की बात कही। किशनपुर मौजे में जिस जमीन पर निर्माण हो रहा है वहीं पर एकत्रित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि मौजा किशनपुर के सर्वे नम्बर 1270, 1271, 1272, 1273, 1274, 1275 जो कि खसरा वर्ष सम्बत् 2060 तक शासकीय चरनोई दर्ज है। गांव के महेश दत्त शर्मा द्वारा अपने हक में उपरोक्त सर्वे नम्बरों के रकवा 12 बीघा का वर्ष 2001 में व्यवस्थापन कराकर अन्य व्यक्तियों बिना कलेक्टर की अनुमति के विक्रय कर दिया है। भूमि किशनपुर मुख्य मार्ग से है जिस पर बाउन्ड्रीवॉल कर निर्माण किया जाकर शासकीय भूमि चरनोई को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उक्त कार्य तत्काल रुकवाने की मांग की है और कहा है कि एसडीएम की बिना अनुमति के मिट्टी खुदाई चल रही है। कथन
मैं 81 साल का हो गया, तब से देख रहा हूं कि यह चरनोई की भूमि थी, अब मौरेसी कैसे हो गई, यह प्रशासन जांच करे। रामचरन सिंह, ग्रामीण
चरनोई की जमीन को गलत तरीके से नाम करा लिया है। इसकी शिकायत एसडीएम और कलेक्टर के यहां जनसुनवाई में तीन बार की जा चुकी है। मोहन यादव, ग्रामीण
जिस जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है, वह चरनोई की जमीन है, बगल से मेरा भी खेत है, कैसे नाम हो गई, यह गंभीर विषय है। कल्याण यादव, ग्रामीण
पंचायत ने न ठहराव- प्रस्ताव नहीं दिया है, चरनोई की जमीन गलत तरीके से नाम कराई गई है। सभी गांव वाले शिकायत लेकर मेरे पास आए थे। पंचायत ग्रामीणों के साथ है। जहां भी आवश्यकता पड़ेगी, मैं गांव वालों का साथ दूंगी। अनीता सेवक बाथम, सरपंच, ग्राम पंचायत, किशनपुर
तहसीलदार वंदना यादव को बोला है, वह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेंगी, जांच के बाद जो भी संभव होगा, कार्रवाई की जाएगी। भूपेन्द्र सिंह, एसडीएम, मुरैना
Hindi News / Morena / चरनोई की जमीन पर निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन