
Father Mother Murder Case :मध्य प्रदेश के मुरैना में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां बसैया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कुतवार गांव में एक कलयुगी बेटे अपने बुजुर्ग माता - पिता की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो उसे पैसे नहीं दे रहे थे। इस बात से बेटा इतना खफा हुआ कि उसने लोहे की राड से पीट-पीटकर अपने माता-पिता की हत्या कर दी। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है। जानकारी लगते ही मृतक के छोटे बेटे को लगी तो उसने मौके पर पहुंचकर पूलिस को सूचित किया। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कुतवार के रहने वाले हरेंद्र पैसे को लेकर आए दिन अपने बुजुर्ग माता-पिता से लड़ता-झगड़ता रहता था। मंगलवार रात को भी हरेंद्र ने अपने माता - पिता के सामने पैसों की डिमांड रखी थी। उन्होंने पैसे देने से मना किया तो हरेंद्र विवाद शुरु कर दिया। हालांकि, कुछ देर बाद विवाद शांत हो गया और माता-पिता अपने कमरे में जाकर सो गए। उसी दौरान आरोपी ने बुजुर्ग दंपती पर लोहे की राड से हमला कर दिया। लगातार हमला करने से बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी जैसे ही हरेंद्र के छोटे भाई पंकज किसी ने दी तो वह मौके पर पहुंचा। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने बुजुर्ग दंपती के शव को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराया। हत्याकांड के आरोपी हरेंद्र को माता बसिया थाना पुलिस खोज रही है। पुलिस का मानना है कि वह जल्दी गिरफ्त में होगा।
Published on:
15 May 2024 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
