
बॉडी बिल्डिंग व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं ने भी दिखाया दमखम
मुरैना. म प्र के अलावा अन्य प्रांतों के खिलाडिय़ों ने मुरैना में आयोजित बॉडी बिल्डिंग एवं पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सहभागिता की। पुरुष के अलावा महिला खिलाडिय़ों ने भी दमखम दिखाई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एडीशनल एसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने विजयी खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए। खास बात यह है कि महिला टीम में सभी खिलाड़ी अंडर तीस साल थीं और बड़े बड़े प्लेटफॉर्मों पर प्रदर्शन करने वाली थीं। मुरैना की ममता शर्मा अंडर 45 होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान पर रहीं।
गल्र्स ओपन ब्रेंच प्रतियोगिता में सुष्मिता शाक्य ग्वालियर प्रथम, वैशाली शर्मा ग्वालियर द्वितीय और मुरैना की ममता शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में शून्य से 59 वेट कैटेगरी में मोनू गुर्जर फिरोजाबाद प्रथम, नितिन यादव ग्वालियर द्वितीय, रघुनंद सिंह पोरसा तृतीय रहा। 59 से 66 वेट कैटेगरी में शुभम तोमर पोरसा प्रथम, लक्खी सूर्यवंशी भोपाल द्वितीय, अमन प्रजापति भोपाल तृतीय स्थान पर रहा। 66 से 74 वेट कैटेगरी में राघवेन्द्र गुर्जर फिरोजाबाद प्रथम, विनोद वर्मा डबरा द्वितीय, हेमंत तिवारी मुरैना तृतीय रहा। 76 से 84 वेट कैटेगरी में राघवेन्द्र गुर्जर फिरोजाबाद उप्र प्रथम, विनोद वर्मा डबरा द्वितीय, दिनेश पंडित फतेहफुर सीकरी उप्र तृतीय रहा। ओपन में 84 से ऊपर वेट में मोमिन खान आगरा प्रथम, ज्ञान सिंह ग्वालियर द्वितीय, तृतीय पर विनोद करसोलिया पोरसा रहा।
ये खिलाड़ी भी रहे विजयी
मास्टर कैटेगरी में 40 से अधिक वेट में अनिल डंडोतिया मुरैना प्रथम, शिवकुमार फौजी पोरसा द्वितीय, मुकीम खान मुरैना तृतीय रहा। वहीं शून्य से 59 कैटेगरी में मोनू गुर्जर फिरोजाबाद प्रथम, अभिषेक सिसौदिया ग्वालियर द्वितीय एवं तारिक हुसैन मुरैना तृतीय स्थान पर विजयी हुए। इनके अलावा अन्य खिलाडिय़ों ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर स्थान पाया।
Published on:
13 Feb 2024 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
