28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं व लड़कियों को स्वयं होना होगा स्ट्रांग: महापौर

वेट लिफ्टर व जिम ट्रेंनर ममता शर्मा ने कराया आयोजन, स्ट्रांग वूमेन पावर कंपटीशन प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का किया अतिथियों का सम्मान

2 min read
Google source verification

मुरैना. शहर के जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल में स्ट्रांग वूमेन पावर कंपटीशन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर निगम मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने कहा कि आज के समय को देखते हुए महिला व लड़कियों को स्वयं स्ट्रांग होना होगा, इसके लिए इस तरह के कंपटीशन में सहभागिता बढ़ाई जाए जिससे महिलाएं शारीरिक एवं आर्थिक दोनों ही रूप से मजबूत हो सकती हैं।

प्रतियोगिता में मुरैना, ग्वालियर, दिल्ली व हरियाणा की महिला खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। खिलाडिय़ों ने वेट लिफ्टिंग में भाग लिया। समारोह में महापौर सोलंकी के अलावा डिप्टी कलेक्टर प्रतिज्ञा शर्मा, सीएसपी दीपाली चंदौरिया मौजूद रहीं। इन्होंने सभी महिला खिलाडिय़ों को शील्ड व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का आयोजन वेट लिफ्टर ममता शर्मा द्वारा किया गया। इनका कहना हैं कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिला व लड़कियों को शारीरिक रूप से स्ट्रांग बनाना हैं और उनकी प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना है। डिप्टी कलेक्टर शर्मा ने कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हंैं, इसके लिए आत्मविश्वास का होना अत्यंत आवश्यक है। वह समय निकल गया जब महिलाएं चारदीवारी में कैद रहती थीे लेकिन आज महिलाएं प्रशासनिक, चिकित्सा, पुलिस व इंजीनियरिंग सहित अन्य कई क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा चुकी हैं अर्थात अपने बलवूते पर स्ट्रांग हैं। सीएसपी चंदौरिया ने भी महिलाओं को आगे बढऩे का आव्हान किया। प्रतियोगिता में हरियाणा से पूनम शर्मा, अर्चना शर्मा, ग्वालियर से रचना, रानी, मुरैना शिल्पा, उर्मिला प्रजापति सहित अन्य खिलाडिय़ों ने वेट उठाकर मौके पर प्रदर्शन किया। उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूनम डंडोतिया, मधुलता तोमर, अमिता शुक्ला, ज्योति कदम, रेनू वर्मा, डॉ. क्षमा कौशिक आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान जिम ट्रेंनर ममता शर्मा ने स्वयं वजन उठाकर प्रदर्शन किया।

पुलिस आरक्षक के लिए चयनित युवतियों का किया स्टेशन पर स्वागत

अभी हाल ही में हुई पुलिस आरक्षक की भर्ती में मुरैना की 15 लड़कियों का चयन हुआ है। इनमें से कुछ को जिला एलॉर्ट हो गया है। मुरैना से ज्वॉइनिंग के लिए जाते समय लड़कियों का मुरैना रेलवे स्टेशन पर जिम फिजीकल टीचर ममता शर्मा व शहर के अन्य महिला, पुरुषों ने पुष्पमाला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मुरैना की आरती मिश्रा को उमरिया, पिंकी रजक को खरगोन, अंकिता शर्मा बेतूल, रुना तोमर जबलपुर, रिंकी को ग्वालियर मिला है। वहां ज्वॉइनिंग के लिए शनिवार को रवाना हो चुकी हैं। जिम ट्रेंनर ममता शर्मा ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं कि मेरी ट्रेनिंग दी हुई लड़कियां का पुलिस में चयन हुआ है। उन्होंने हर लडक़ी व महिला को संदेश दिया कि मेहनत करें और लक्ष्य बनाकर तैयारी करें तो सफलता मिलना तय है।