21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूख हड़ताल पर बैठीं महिला पटवारियों ने हाथ पर मेंहदी से लिखकर मांगा ग्रेड पे

- 31 दिन से पटवारी हड़ताल पर, नहीं की सरकार ने सुनवाई

less than 1 minute read
Google source verification
भूख हड़ताल पर बैठीं महिला पटवारियों ने हाथ पर मेंहदी से लिखकर मांगा ग्रेड पे

भूख हड़ताल पर बैठीं महिला पटवारियों ने हाथ पर मेंहदी से लिखकर मांगा ग्रेड पे

मुरैना. पटवारियों की वेतन विसंगति दूर कर 2800 ग्रेड पे देने व समयमान वेतन विसंगति में सुधार कर पदोन्नति पद का वेतन देने व मासिक गृह भाड़ा 258 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए करने, यात्रा भत्ता 300 से बढ़ाकर 3000 करने व अन्य मांगों का समाधान हेतु सम्पूर्ण म प्र के पटवारी 31 दिन से प्रदेशव्यापी हडताल पर है। इसी क्रम में बुधवार को शासन के ध्यानाकर्षण हेतु म प्र पटवारी संघ जिला मुरैना के बैनर तले पुरानी कलेक्ट्रेट में जिले की महिला पटवारियों ने क्रमिक भूख हडताल की।
भूख हडताल पर बैठने वाली महिला पटवारियों में बिन्दु राजौरिया, कल्पना दुबे, दीपा तोमर, आरती सिकरवार, रितु शर्मा, संध्या तोमर, स्मिता डण्डोतिया, अनामिका अग्रवाल, यामिनी गुप्ता आदि शामिल रहीं। भूख हडताल के दौरान थाली व शंख बजाकर एवं हाथों में मेहंदी से 2800 ग्रेड पे लिखकर प्रदेश सरकार को पटवारियों की मांगो के निराकरण हेतु ध्यानाकर्षित किया गया। हड़ताली महिलाओं को जिलाध्यक्ष गोरीशंकर, महामंत्री महेश मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। हड़ताली महिला पटवारियों के समर्थन में उत्साहवर्धन हेतु नेहा दुबे, दीप्ती गुप्ता, शीलम गोयल, रक्षा डंडोतिया, दमयंती पाराशर, रजिया बानो, सरोज राजपूत, ऊषा यादव, रूबी बंसल, प्रार्थना सीसोदिया, रेनू राठोर, वर्षा शर्मा, राधा शर्मा, सुनीता सिंह, मनोरमा गुप्ता, मंन्जू यादव, मोहिनी शर्मा, शिल्पा कुरैशी, नीलम राजपूत आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया और प्रदेश सरकार से मांग की कि पटवारियों की मांगें जल्दी पूरी की जाएं।

31 दिन हुए हड़ताल को, नहीं की सुनवाई
पटवारियों की हड़ताल को 31 दिन हो गए लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है। सरकार की हठधर्मिता है कि पटवारियों के लगातार आंदोलनरत होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही।