18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिए जाएंगे रोजागारोन्मुखी प्रशिक्षण

- लघु उद्योग भारती महिला इकाई का दो दिवसीय प्रदर्शनी व प्रशिक्षण कल से

less than 1 minute read
Google source verification
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिए जाएंगे रोजागारोन्मुखी प्रशिक्षण

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिए जाएंगे रोजागारोन्मुखी प्रशिक्षण

मुरैना. लघु उद्योग भारती महिला इकाई मुरैना द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने रोजागारोन्मुखी प्रशिक्षण दिए जाने और उनको छोटी इकाइयां स्थापित करने सरकार की योजनाओं का कैस लाभ मिले, इसको लेकर रामजानकी मंदिर के पास जीवाजी गंज मुरैना में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महिला इकाई की अध्यक्ष मीना गुप्ता ने उक्त जानकारी पत्रकारवार्ता में दी।
अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि 17 अक्टूबर को प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें कुछ इकाइयों द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट रखे जाएंगे और उसके माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा कि किस तरह स्वरोजगार स्थापित किया जा सकता है। 18 अक्टूबर को महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें तमाम विषय विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। इस दौरान महिलाओं को उद्योग लगाने हेतु सरकारी नीतियां, सरकार की योजनाओं सहित खादी ग्रामोद्योग और एमएसएमई की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान ऐसे उद्यमी भी अपने अनुभव शेयर करेंगे जिन्होंने छोटे स्तर पर अपना काम शुरू किया और किस तरह सफलता की पायदान पर आगे बढ़े।
ये देंगे प्रशिक्षण
गोमाता के गोबर से लक्ष्मी गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिलीप गोयल द्वारा दिया जाएगा। केडबरी चॉकलेट बनाने का प्रशिक्षण सुषमा गांगिल और होममेड चीजों से चेहरे का फ्रेशियल एवं वालों की देखभाल कैसे करें, इसका प्रशिक्षण पारुल गुप्ता द्वारा दिया जाएगा।

आकर्षक रहेगी प्रदर्शनी
लघु उद्योग भारती महिला इकाई मुरैना द्वारा 17 अक्टूबर को जो प्रदर्शनी लगाई जा रही है, उसमें जयपुर की चूडिय़ां, डिजाइनर सूट, साड़ी, लहंगे, दीपक, केंडल, तोरंग, पंचगव्य मूर्तियां, फूड कॉर्नर, बर्तन बिला, चंदेरी साड़ी, सूट, आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक, स्नेक्स, पारंपरिक जड़ी बूटियां, ज्वैलरी, खादी से निर्मित वस्त्र, हाथ से बने पापड़, पौशाक, बत्ती, आचार मुरब्बे, टोरो कार्ड क्रिस्टल आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।