बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म दशहरा
नई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 02:03:33 pm
Dasara Movie Review: आज 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फिल्म 'दशहरा'। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है नानी और कृति सुरेश की फिल्म। एडवांस बुकिंग में कमा चुकी है करोड़ों रुपए।


Dasara Review: एडवांस बुकिंग में करोड़ों कमा चुकी साउथ सुपरस्टार नानी और कृति सुरेश की फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म 'दशहरा' को लोगों का काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सूत्रों की मानें तो यह नानी की करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती है। 'दशहरा' एक तेलुगू फिल्म है। यह फिल्म अजय देवगन स्टारर 'भोला' के साथ क्लैश कर रही है। आज अजय देवगन और तब्बू फिल्म भोला (Bholaa Movie) भी आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्में साथ में रिलीज हो रही है। फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से लग रहा है कि नानी की फिल्म 'दासरा' अजय देवगन की फिल्म भोला को कड़ी टक्कर दे सकती है। 'दशहरा' आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई है। जबकि अजय देवगन की फिल्म को हिंदी और Imax में रिलीज किया गया है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो दोनों ही फिल्मों के कई थियेटर्स के सारे शोज बिक चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएगी यह पहले दिन का बॉक्स ऑफिस तय करेगा।