'भोला' का तूफान, क्या अजय देवगन की फिल्म तोड़ पाएगी पठान का रिकॉर्ड
नई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 05:49:03 pm
Bholaa Movie Review: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' आज राम नवमी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जिस तरह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिस्पांस मिल रहा है उससे यही लग रहा है यह फिल्म कमाई के कई तूफान लाएगी। लेकिन क्या अजय और तब्बू की फिल्म तोड़ पाएगी पठान का रिकॉर्ड।


Bholaa Movie Review
Bholaa Review: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखा गया। या यूं कह सकते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर आया है 'भोला' का तूफान। तो वहीं दृश्यम और दृश्यम 2 से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके अजय देवगन क्या फिल्म भोला से तोड़ पाएंगे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का रिकॉर्ड। वैल ये तो फिल्म का आने वाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बताएगा। यह फिल्म कार्थी की साउथ फिल्म 'कैथी' (Kaithi) का हिंदी रीमेक है। भोला को आज 3500 स्क्रीन्स पर देशभर में रिलीज किया गया है। फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन ही 15 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था। बता दें कि यह पहली बार है जब किसी फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने खुद किया है। भोला में लोगों को दमदार एक्शन सीक्वेंस के साथ ही बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी देखने को मिली। फिल्म के वीएफएक्स, डायलॉग और एक्टिंग फैंस को बेहद पसंद आ रहे है। फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ इमोशन का तड़का देखने को मिला। कुल मिलाकर देखना ये है कि क्या अजय देवगन की फिल्म भोला शाहरुख की फिल्म पठान की कमाई को टक्कर दे पाएगी।