अजय देवगन की 'भोला' का ट्विटर रिव्यू
नई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 06:02:31 pm
Bholaa Twitter Review: अजय देवगन की 'भोला' आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म के बारें में ट्विटर पर लोगों के रिव्यू की बाढ़ आ गई है। देखें फिल्म को कैसे मिल रहा है लोगों का रिस्पांस।


Bholaa Twitter Review
Bholaa Review: अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म भोला आज 3डी और Imax में सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में तकरीबन अबतक चार दिनों में 35k टिकट की बुकिंग हुई थी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। अब तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी सिनामघरों में क्या धूम मचा रही है, इसके लिए देखें फिल्म को मिले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर रिव्यू। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि फिल्म भोला रामनवमी के दिन यानी की आज रिलीज हुई है। अजय देवगन (Ajay Devgn) फैंस के लिए एक और सुपरहिट साउथ फिल्म का रीमेक लेकर आए हैं। 'भोला' के जरिए अजय देवगन ने सिनेमाघरों में फिर जबरदस्त दस्तक दी है और शिव का प्रतीकात्मक बनकर यूथ को इंप्रेस कर दिया है। उन्होंने शिव भक्तों को ये फिल्म डेडिकेट की है। माथे पर भस्म लगाए रौद्र रूप में अजय की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। तो चलिए देखते हैं फिल्म को लोगों ने कैसा रिस्पांस दिया है।