
Govinda Naam Mera Review
'Govinda Naam Mera' Movie Review : फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' ने आज हॉटस्टार पर धमाकेदार ओपनिंग की है। फिल्म में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की क्रेजीनेस कॉमेडी को देखकर कोई भी क्रेजी हो जाएगा। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म 'Govinda Naam Mera' फुल एंटरटेनमेंट कॉमेडी के साथ सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री भी है। ये फिल्म है गोविंदा की। गोविंदा के रोल में Vicky Kaushal ने बेहतरीन काम किया है। विक्की कौशल यानी की गोविंदा की नॉटी वाइफ की भूमिका में भूमि पेडनेकर ने जबरदस्त एंटरटेनमेंट दिखाया है। फिल्म में Bhumi Pednekar के हटकर रोल को फैंस बेहद पसंद कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर गोविंदा की हॉटी गर्लफ्रेंड के रोल में Kiara Advani का बेहद हॉट अंदाज फैंस को खूब लुभा रहा है।
फिल्म में Ranbir Kapoor की एंट्री ने सबको चौंका दिया है। फिल्म का फेमस सॉन्ग 'बिजली' (Song Bijli) पहले से ही खूब सुर्खियों में रहा और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो इस फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के सॉन्ग फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं।
कहानी
ये कहानी है गोविंदा की जो पेशे से एक डांसर है। गोविंदा और उसकी नक्चड़ी वाइफ की एक-दूसरे के साथ बिल्कुल भी पटरी नहीं खाती। गोविंद को सुकून मिलता है उसकी गर्लफ्रेंड सुक्कू की बाहों में यानि कि कियारा आडवाणी। वैसे देखा जाए तो यह दो भाइयों की भी कहानी है। गोविंदा के किरदार में विक्की कौशल खूब जच रहें हैं। ये विक्की का अबतक का सबसे अलग तरह का किरदार रहा और इसे उन्होंने बेहद ही अच्छे से निभाया है।
वहीं कियारा ने गोविंदा की गर्लफ्रेंड का किरदार बड़ी ही नॉटी तरीके से निभाया है और फिल्म में कई जगहों पर कियारा के नेगेटिव शेड्स भी आपको पसंद आएंगे। गोविंदा की पत्नी के रोल में भूमि ने बेहद शानदार एक्टिंग की है। गोविंदा की मां के किरदार में नजर आईं रेणुका शहाणे ने कमाल का काम किया है।
यह भी पढ़ें : समुद्र किनारे उर्फी जावेद का हॉट अंदाज
क्यों देखनी चाहिए फिल्म
फिल्म का पहला पार्ट पूरी तरह से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड रहा तो वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट में लोगों को ज्यादा मजा आया। फिल्म में रोमांस, कॉमेडी, सस्पेंस के अलावा मर्डर भी देखने को मिली। फिल्म 'Govinda Naam Mera' में kiara advani, bhumi pednekar और vicky kaushal की मजेदार रोमांटिक ड्रामा, सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें : पठान के गाने 'बेशर्म रंग' ने बनाया रिकॉर्ड, फैंस को मिला पार्टी सॉन्ग
फैंस को मिला सरप्राइज
फिल्म में Ranbir Kapoor की बिजली सॉन्ग में एंट्री ने सबको सरप्राइज कर दिया। फैंस को रणबीर कपूर का 'झकास' डांस बेहद पसंद आया। रणबीर कपूर के कुछ फैंस का तो यहा तक कहना है कि इस फिल्म में Ranbir Kapoor का होना इस फिल्म के लिए लकी रहा।
डाइरेक्शन
फिल्म का डायरेक्शन काफी अच्छा है। यह फिल्म 70 और 80 के दशक की फिल्मों वाला फील देती है। अगर मसाला फिल्म देखने का मूड है तो फिल्म 'Govinda Naam Mera' एकदम परफेक्ट एंटरटेनमेंट मसाला फिल्म है। इस फिल्म के साथ वीकेंड का मजा लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : दिशा पटानी और उनके नए बॉयफ्रेंड बाथरूम में हुए बेकाबू, वीडियो हुआ वायरल
Updated on:
16 Dec 2022 01:19 pm
Published on:
16 Dec 2022 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
