30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mission Impossible 7 Twitter Review: धमाकेदार एक्शन और स्टंट, टॉम क्रूज की फिल्म को लोगों ने बताया ब्लॉकबस्टर

Mission Impossible 7 Twitter Review: फिल्म मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन के रिलीज होते ही लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। आईये आपको बताते हैं कैसी है फिल्म।

2 min read
Google source verification
mi7.jpg

फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' देख लोगों ने दिए रिव्यू

Mission Impossible 7 Twitter Review: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की फ्रेंचाइजी मूवी मिशन इंपॉसिबल का सातवां पार्ट आज रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन नाम दिया गया है और इसका अगला पार्ट अगले साल 28 जून को रिलीज होगा। फिल्म के रिलीज होने के बाद से लोगों ने ट्विटर पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिए हैं। आइए आपको बताते हैं कैसी है फिल्म और लोगों के दिलों में कितनी खरी उतरी…

मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन देखें या नहीं
मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन को देखने के बाद कई यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों को पहले की तरह आप सभी के अंदर जोश और उत्साह को भर देगी। फिल्म को लेकर एक यूजर लिखते हैं कि 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन माइंड ब्लोइंग है। मेकर्स ने बड़े ही ध्यान के साथ फिल्म की हर कड़ी पर काम किया है। वहीं फिल्म से टॉम क्रूज की एक छोटी सी क्लिप को शेयर करते हुए एक दूसरे यूजर लिखते हैं कि 'उनके जैसा कोई नहीं है। बस इसी सीन के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी। टॉम क्रूज़ आप लेजेंड हैं।' एक अन्य यूज़र लिखते हैं कि 'मुझे यह फिल्म काफी अच्छी लगी। इस फिल्म ने मुझे कहीं भी अलग नहीं होने दिया शुरू से लेकर अंत तक मुझे बांधे रखा और यह फिल्म काफी शानदार है।'

वहीं एक और यूजर लिखते हैं कि बड़े पर्दे पर टॉम क्रूज़ को तेजी से दौड़ते हुए देखना हमेशा एक एक्साइटिंग एक्पीरियंस होता है।. फिल्म में बहुत अच्छे एक्शन सिक्वेंस भी हैं सारे ट्विट नीचे देखें।

फुल ओन एक्शन मूवी है MI 7
मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन, Spy Action फिल्म में हेले एटवेल, विंग रैम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, एसाई मोरालेस, वैनेसा किर्बी, पोम क्लेमेंटिएफ़ और हेनरी ज़ेर्नी जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म भारत में भी रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने से पहले ही यूजर्स चाहे तो ट्विटर पर लोगों के रिव्यू भी देख सकते हैं उसके बाद में तय कर सकते हैं कि फिल्म देखें या नहीं।