21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MOVIE PREVIEW: तीन अंजान लोगों की कहानी है इरफान खान की कारवां, कॉमेडी का डबल डोज!

फिल्म कारवां की कहानी कॉमेडी से भरपूर है। यह तीन अंजान लोगों की कहानी है जो एक साथ यात्रा पर निकलते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Aug 02, 2018

KARWAAN

KARWAAN

बॉलीवुड स्टार इरफान खान इन दिनों विदेश में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। इस दौरान इस हफ्ते उनकी कॉमेडी के तड़के से भरपूर फिल्म कारवां रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर करण जौहर, सैफ अली खान, विद्रया बालन और भूमि पेडनेकर जैसे दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की। बता दें, फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है।

PICS: मनीष मल्होत्रा के लिए एक्स गर्लफ्रेंड के साथ रैंप पर वॉक करेंगे सलमान खान, रिहर्सल की तस्वीरें आईं सामने

सलमान को हिट बनाने वाले मशहूर लेखक जलीस शेरवानी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

कहानी
फिल्म कारवां की कहानी कॉमेडी से भरपूर है। यह तीन अंजान लोगों की कहानी है जो एक साथ यात्रा पर निकलते हैं। इन तीनों की ही मुलाकात अनजाने में होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलू से वाकिफ़ रखते है लेकिन इनका नसीब, ज़िन्दगी की इस विचित्र यात्रा में तीनो को एक साथ ला कर खड़ा कर देता है। फिल्म को केरल के खूबसूरत लोकेशन्स को अच्छे से फिल्माया गया है।

सीक्रेट हॉलिडे पर निकले दीपिका-रणवीर, हाथों में हाथ डाले घूमते आए नजर

सफर में इरफान और दलकिर एक डेडबॉडी की खोज में निकलते हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात मिथिला से होती है। बता दें कि इस फिल्म से साउथ सिनेमा के स्टार दलकीर सलमान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इसके लीड एकट्रेस के तौर पर यह एक्ट्रेस मिथिला पालकर 'की पहली फिल्म होगी। बताते चलें, इरफान खान की फिल्म कारवां को अक्षय खुराना ने डायरेक्ट किया है।

बरे ली की बर्फी' के बाद 'फन्ने खां' में नजर आएगी राजकुमार राव की ये एक्‍ट्रे स

PICS: मनी ष मल्होत्रा के लिए एक्स गर्लफ्रेंड के साथ रैंप प र वॉक करेंगे सलमान खान, रिहर्सल की तस्वीरें आईं साम ने