Leo Box Office: शनिवार को 'लियो' की रफ्तार हुई तेज, तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर आया सैलाब
मुंबईPublished: Oct 22, 2023 08:22:51 am
Leo Box Office Collection Day 3: 'लियो' ने जवान को पछाड़ते हुए शानदार कलेक्शन करना शुरू कर दिया है फिल्म हर दिन रिकॉर्ड बनाती जा रही है।


लियो ने रिलीज के तीसरे दिन भी धांसू बिजनेस किया है
Box Office Collection: विजय थलापति की लियो को रविवार को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कई फिल्मो को पीछे छोड़ दिया है और फिल्म लियो का क्रेज इतना है कि बॉक्स ऑफिस फुल नजर आ रहे हैं फिल्म हर दिन 'जवान' की तरह ब्लॉबस्टर कमाई कर रही है। वहीं, शनिवार यानी 21 अक्टूबर के आंकड़े Sacnilk ने जारी कर दिए हैं इनके अनुसार लियो ने रिलीज के तीसरे दिन अपनी कमाई से पूरे थिएटर्स हिला दिए हैं वहीं, जल्द फिल्म 200 करोड़ का शानदार कलेक्शन करने में कामयाब हो जाएगी।
....तो तीसरे दिन भी लियो की हुई धाकड़ कमाई (Leo Box Office Collection Day 3)
Sacnilk ने बताया है कि लियो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है फिल्म ने तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को 40.00 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की है इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 140.05 करोड़ हो गई है। ये फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू , मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है।