
रबी की प्रमुख फसल गेहूं की आवक जोर पकड़ गई है। लेकिन जिला मुख्यालय पर इसकी सरकारी खरीद एजेंसी को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। शुक्रवार शाम को राज्य सरकार की ओर खरीद केंद्रों की जो संशोधित सूची जारी की गई है, उसके अनुसार श्रीगंगानगर में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई)खरीद करेगी, सब मंडी यार्ड और नई धान मंडी में नैफेड खरीद करेगी। जिले में कुल 39 खरीद केंद्र रहेंगे।
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर शहर में सिर्फ नई धानमंडी ही है और एफसीआई ने शनिवार से खरीद शुरू भी कर दी है, ऐसे में दो खरीद एजेंसियों का नाम आने से अनिश्चितता की स्थिति बन गई है। इस बारे में संबंधित अधिकारी शनिवार रात तक स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश करते रहे लेकिन सफल नहीं हुए।
उधर, नई धान मंडी में शनिवार को पहली ढेरी खरीदते समय निगम के क्षेत्र प्रबंधक प्रिन्स हेमराज वर्मा स्वयं मौजूद थे। गुणवत्ता निरीक्षक अनिल कुमार जांगिड़, गंगानगर कच्चा आढ़तिया संघ के प्रबन्धक सुरेश गर्ग आदि भी उपस्थित थे। पहली ढेरी नई धान मंडी के प्रथम ब्लॉक में दुकान नम्बर पांच पर चूनावढ़ के किसान राकेश कुमार की थी। वर्मा ने इस मौके पर किसानों से अपेक्षा जताई कि वे सूखा एवं साफ माल लेकर आएं ताकि वह गुणवत्ता मापदण्डों पर खरा उतरे।
माल लाते समय फोटोयुक्त पहचान पत्र, गिरदावरी, कृषक पास बुक, जमाबंदी एवं चालू बैंक खाते के पास बुक की फोटो प्रति साथ लाने का आग्रह भी किया। गुणवत्ता निरीक्षक जांगिड़ ने बताया कि सोमवार से मंडी को दो हिस्सों में बांट कर खरीद की जाएगी। बारदाने की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। बिना देरी किए तुलाई एवं उठाव को सुनिश्चित किया जाएगा।
गंगानगर कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनिया ने श्रीगंगानगर मंडी में गेहूं की खरीद को लेकर व्यवस्था बिगडऩे की आशंका जताई है, इस बारे में अधिकारियों का ध्यान भी आकृष्ट किया है। उन्होंने बताया कि गेहूं परिवहन को लेकर परेशानी आती लग रही है इसके अलावा अभी तक पर्याप्त संख्या में बारदाना भी नहीं पहुंचा है। शनिवार को मंडी में 10 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की आवक हुई, अधिकतर ढेरियां समर्थन मूल्य 1625 रुपए प्रति क्विंटल से नीचे बिकी, जबकि एफसीआई ने 100 क्विंटल गेहूं भी नहीं खरीदा।
ये रहेंगे खरीद केंद्र : राज्य सरकार की नई सूची के अनुसार जिले में जो खरीद केंद्र रहेंगे, उस सूची में श्रीगंगानगर, नई धान मंडी, सब मंडी यार्ड, अनूपगढ़, गजसिंहपुर, जैतसर, रामसिंहपुर, रावला, 365 हेड, सादुलशहर, श्रीबिजयनगर, सुखचैनपुरा, श्रीकरणपुर, सूरतगढ़, केसरीसिंहपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, रिडमलसर, घड़साना, लालगढ़ जाटान, नाहरांवाली, बींझबायला, सलेमपुरा, 27 ए, पतरोड़ा, लाधुवाला, जोधेवाला, पनियावाली, सुजावलपुर, महियांवाली, मोरजंडखारी, 50 जीबी, समेजा कोठी, रामसरा जाखड़ान, बहरामपुर बोदला, भगवानगढ़, विनायक कृषि मंडी यार्ड एवं लखियां शामिल हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
