28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PADMAAVAT MOVIE REVIEW: खिलजी की खूंखारियत और राजपूत शौर्य से भरी है फिल्म!

संजय लीला भंसाली की ये फिल्म सभी मायनों में दर्शकों के लिए पैसा वसूल फिल्म है। ऑफिशियल रिलीज से भी पहले फिल्म की कुछ खास screening कुछ बड़े शहरों में

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 24, 2018

padmavati movie review

padmavati movie review

साल की सबसे ज्यादा विवादों में रही फिल्म पद्रमावत वैसे तो 25 जनवरी को रिलीज होनी है लेकिन ऑफिशियल रिलीज से भी पहले फिल्म की कुछ खास screening कुछ बड़े शहरों में की गई। फिल्म देखने के बाद जितने ही लोग निकले उनका कहना यही था कि संजय लीला भंसाली की ये फिल्म सभी मायनों में दर्शकों के लिए पैसा वसूल फिल्म है। विवादों में रहने के कारण फिल्म का ऐसा के्रज चढ़ गया है कि फिल्म कुछ ने तो सिनेमाघरों से बाहर निकलते ही अपने FACEBOOK LIVE के जरिए लोगो को फिल्म के बारे में बताने लगे तो कुछ ने तुरंत ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर स्टेटस अपडेट करके अपना अनुभवा साझा किया। फिल्म की कुछ खास बातें इस प्रकार है-

PADMAAVAT: खिलजी से बड़ा गद्दार था ये..जानिए कौन?

कहानी- संजय लीला भंसाली हमेशा की तरह ही इस फिल्म में भी कहानी के मामले में दर्शकों का दिल जीत ले गए हैं। बताया जा रहा है कि भंसाली ने जिस तरह से राजपूतो के शौर्य को फिल्माया है उसने सभी का दिल जीत लिया है।

खिलजी- फिल्म में रणवीर से ने खिलजी का दमदार किरदार निभाया है। ना चाहते हुए भी आप रणवीर सिंह के इस किरदार से नफरत करने पर मजबूर हो जाएंगे।

जौहर- फिल्म देख कर आएं लोगो से जब फिल्म के बेस्ट सीन के बारे में पूछा गया कि तो ज्यादातर का जवाब था कि जौहर का सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

अवधि- ज्यादातर दर्शक फिल्म के सभी पक्षों से खुश दिखें सिवाय लंबी समय अवधि के।

कुछ भी विवादित नहीं- दर्शकों ने ये चीज साफ कर दी कि कही से भी फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं लगा जिसके कारण फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही थी।

PADMAAVAT के आग के लपेटे में आ सकती है PADMAN

इन सभी कारणों से माना जा रहा है कि फिल्म में कुछ भी ऐसा नही है जिसके लिए संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटा दिया जाए। ये सिर्फ एक गलतफहमी है कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़-छाड़ की गई है।


गौरतलब है कि फिल्म को लेकर कुछ राजपूत गुटों जैसे 'करणी सेना' ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म की कहानी रानी 'पद्मावती' पर फिल्माई गई है। फिल्म में कुछ अंतरंग सीन्स पद्मावती का खिलजी के साथ भी फिल्माया गया है जो इतिहास के साथ एक खिलवाड़ है। इसके बाद विवाद बढ़ता गया,कुछ राज्यों में तो फिल्म बैन भी कर दी गई। पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज होना था।लेकिन विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे खिसकाना ही सही समझा।फिल्म में दीपिका पादुकोण से लेकर शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं।