scriptPonniyin Selvan 2 Review: Mani Ratnam PS 2 bumper opening Aishwarya Rai Bachchan Trisha Krishnan Chiyaan Vikram Box Office Collection 5 star | 'पोन्नियिन सेल्वन 2' हुई रिलीज, ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की फिल्म को मिले 5 स्टार | Patrika News

'पोन्नियिन सेल्वन 2' हुई रिलीज, ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की फिल्म को मिले 5 स्टार

locationनई दिल्लीPublished: Apr 28, 2023 01:10:59 pm

Ponniyin Selvan 2 Review: मणि रत्नम निर्देशित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम, तृषा कृष्णन और कार्थी की 'पीएस 2' को मिल रहें हैं पांच में से 5 स्टार।

ps2_review_1.jpg
Ponniyin Selvan 2 Review
Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection: 'पोन्नियिन सेलवन 2' साल 2023 की मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्मों में से एक है। 2022 में इस फिल्म का पहला पार्ट (Ponniyin Selvan 1) रिलीज हुआ था और पीएस 1 बॉक्स ऑफिस पर मेगा ब्लॉक बस्टर रही थी और फिल्म ने ताबातोड़ कमाई की थी। तभी से फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज उनका इंतजार कं हुआ क्योंकि पीएस 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धूम मचा रही है। फिल्म को पहले दिन ही काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। कई फैंस तो फिल्म को पांच में से 5 स्टार दे रहें हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर है। वहीं फैंस इस फिल्म को बाहुबली से भी बेहतर बता रहे हैं। इसी बीच फिल्म की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा इतना हो सकता है कि सलमान खान के फैंस को झटका लगेगा। क्योंकि पीएस 2 की रिलीज काफी धमाकेदार रही है, उस हिसाब से लग रहा है कि भाईजान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अब बंद डब्बे में चली जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.