scriptPonniyin Selvan 2 Twitter Review: Netizens Praises Aishwarya Rai Mani Ratnam Vikram Karthi Magnificent brilliant movie PS 2 Released | Ponniyin Selvan 2 की हुई धांसू ओपनिंग, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ | Patrika News

Ponniyin Selvan 2 की हुई धांसू ओपनिंग, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

locationनई दिल्लीPublished: Apr 28, 2023 11:42:09 am

Ponniyin Selvan 2 Twitter Review: ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा कृष्णन और चियान विक्रम की फिल्म की हुई धांसू ओपनिंग, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ। फैंस ने ट्विटर पर फिल्म को दिए 5 में से पांच स्टार।

ps2_twitter_2.jpg
Ponniyin Selvan 2 Twitter Review
Ponniyin Selvan 2 Review: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म को देखकर फैंस बेहद खुश हैं और ट्विटर पर फिल्म को पूरे पांच स्टार दे रहें हैं। तो कोई दे रहा है फिल्म को सुपरहिट का टैग। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विटर पर यूजर्स रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को कॉलीवुड का प्राइड बताया है। तो कोई कह रहा है फिल्म को ब्लॉकबस्टर। मणिरत्नम निर्देशित फिल्म 'पीएस 2' में चियान विक्रम (Chiyaan Vikram), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan), कार्थी (Karthi), तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan), जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकार हैं। तो देर किस बात की आप भी देखिए फिल्म को मिल रहे ट्विटर पर मजेदार रिव्यू।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.