
flight
Pune Airport: चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण दक्षिण भारत के तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में लगातार बारिश के कारण कई हिस्से जलमग्न हो गए। चेन्नई एयरपोर्ट पर जलभराव के चलते उड़ाने ठप हो गई है। लगातार बारिश के कारण एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं। तूफान मिचौंग की वजह से पुणे एयरपोर्ट से आने और जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुईं।
पुणे एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि सोमवार को चेन्नई, हैदराबाद, विशापट्टनम आने-जाने वाली 12 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। पुणे एयरपोर्ट के निदेशक संतोष ढोके ने कहा, चेन्नई में खराब मौसम की वजह से उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। पुणे रेल मंडल के अधिकारियों ने कहा कि उड़ानों के अलावा, कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। यह भी पढ़े-Weather Update: मुंबई में चढ़ेगा पारा और बिगड़ेगी आबोहवा! IMD ने बताया इस हफ्ते कैसा होगा मौसम
अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण चेन्नई एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा है, जिसका प्रभाव पुणे एयरपोर्ट की उड़ानों पर पड़ा है और 12 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना कारण पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, फ़िलहाल कुल छह प्रस्थान वाली और छह आगमन वाली उड़ानें रद्द की गई हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि ये सभी उड़ानें इंडिगो (IndiGo Flight Cancelled) की हैं। इनमें चेन्नई से पुणे, मैंगलोर से पुणे, हैदराबाद से पुणे, नागपुर से पुणे, पुणे से बेंगलुरु, पुणे से चेन्नई, पुणे से नागपुर और पुणे से मैंगलोर की उड़ानें शामिल हैं। भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार को दक्षिण आंध्र प्रदेश में दस्तक देगा। इसलिए मंगलवार को भी कुछ उड़ानें रद्द होने की संभावना है।
Published on:
04 Dec 2023 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
